The Lallantop

आग कैलिफोर्निया में लगी, लोग इजरायल-गाजा का नाम ले अमेरिका को गरियाने लगे

Los Angeles Wildfire: एक यूजर ने लिखा है कि अमेरिका के पास आग पर काबू पाने के लिए पैसा नहीं है लेकिन इजरायल को युद्ध के लिए फंड्स दिए हैं उसने. और क्या-क्या कहा है लोगों ने?

post-main-image
आग के पीड़ित और उनकी सहायता करता एक व्यक्ति. (तस्वीर: AP)

अमेरिका के कैलिफॉर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में आग (California Wildfire) लगी है. जंगली आग, शहर तक फैली है. 12 लोगों की मौत हो गई है. 12,000 से ज्यादा इमारतें बर्बाद हो गई हैं. 1,53,000 लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है और इससे भी अधिक लोगों को घर छोड़ने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है. करीब 35,000 एकड़ में फैली जमीन आग की चपेट में है. एक तरफ जहां इस हादसे से लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इसे गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध से जोड़ रहे हैं.

जिस इलाके में आग लगी है, वहां हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों का घर है. हॉलीवुड के कई बड़े इवेंट्स को भी इस कारण से कैंसिल किया गया है. एक यूजर ने लिखा है,

हॉलीवुड वाकई अब हॉलीवुड बन गया. कोई अफसोस नहीं, उन्होंने गाजा में 20 लाख नागरिकों को बेघर किया है.

California Fire Gaza
एक यूजर ने लिखा कि उसे इस आग का कोई अफसोस नहीं है.

एक अन्य यूजर ने लिखा,

ये अमेरिका का लॉस एंजिल्स है, गाजा नहीं. आग में हजारों घर जल गए. अमेरिका को फिलिस्तीन, गाजा, यमन, सीरिया, लेबनान में नरसंहार को फंड देने के बजाय अपने खुद की मुसीबतों को हल करने पर ध्यान देना चाहिए.

US Fire Gaza War
सोशल मीडिया पर यूजर्स इस हादसे को गाजा से जोड़ रहे हैं.

एक यूजर ने इसे अल्लाह का कहर बताया. उसने लिखा,

कैलिफोर्निया… लॉस एंजिल्स पहाड़ी… आग... अल्लाह गाजा में हुए अपराधों का बदला ले रहे. अल्लाह, डॉनल्ड ट्रंप को मध्य पूर्व यानी गाजा और फिलिस्तीनियों के घरों को नरक में बदलने के लिए जवाब दे रहे हैं.

Allah Reply California Fire
यूजर ने अपने पोस्ट में डॉनल्ड ट्रंप का जिक्र किया है.

एडम नाम के अकाउंट से लिखा गया,

उनके पास कैलिफॉर्निया में आग पर काबू पाने के लिए पैसे नहीं हैं. लेकिन किसी तरह इजरायल से गाजा में बच्चों की हत्या के लिए, आपके टैक्स से 30 बिलियन डॉलर (25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा) जुटा लिए.

US Fund to Israel Los Angeles Fire
इस यूजर ने लिखा कि अमेरिका ने इजरायल को युद्ध के लिए फंड्स दिए हैं.

नून नाम के अकाउंट से लिखा गया,

गाजा में भी मासूमों को जलाया गया, जैसा कि आज कैलिफोर्निया के मामले में हो रहा है. मुझे उन लोगों से कोई सहानुभूति नहीं है जो बच्चों को जलते देखकर हंसते थे और अरबों मुसलमानों को आग लगाने की धमकी देते थे. मेरी सहानुभूति केवल मासूमों के लिए है, जिनके पास मानवता और अच्छाई है.

California Wildfire Gaza
एक यूजर ने लिखा कि गाजा में भी मासूमों को जलाया गया.

जाहिर मजीद नाम के यूजर ने लिखा,

ये गाजा, अफगानिस्तान, इराक या सीरिया नहीं है! ये लॉस एंजिल्स या कैलिफोर्निया है. आग वहीं लगती है, जहां लगनी चाहिए. है न? आइए सभी निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना करें.

Gaza California Wildfire
जाहिर मजीद का सोशल मीडिया रिएक्शन.

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध चल रहा है. इसमें हजारों निर्दोष लोगों की जान गई है. अमेरिका पर इस युद्ध के लिए इजरायल को फंड करने के आरोप भी लगे हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कैलिफॉर्निया में लगी आग का इस लड़ाई से कोई संबंध है. दोनों अलग-अलग मामले हैं. दूसरों की तकलीफ में बदले या आनंद की अनुभूति लेने की प्रवृति को ‘सैडिस्ट प्लेजर’ कहते हैं. दरअसल, ऐसे लोग इसी भावना के शिकार हैं.

California में आग लगी क्यों है?

BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर से लेकर अब तक इस इलाके में कम बारिश हुई है. इसके कारण जंगली इलाके में शुष्क यानी सूखे जैसी स्थिति थी. इसी अवधि में यहां पहाड़ों से आने वाली हवाएं रेगिस्तान की तरफ बहती हैं. इसके कारण जंगली इलाकों में नमी और कम हो जाती है और पेड़-पौधे सूख जाते हैं. इसके कारण यहां आग लगते ही तेजी से फैलने लगती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ.

हालांकि, कैलिफॉर्निया राज्य के प्रशासन पर इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने आग रोकने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम पर शहर की जल आपूर्ति की समस्या के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई फायर फाइटर्स की आग बुझाने वाली गाड़ी का पानी खत्म हो गया था.

आग बुझाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. आग पर कुछ-कुछ काबू पाया भी गया है, लेकिन अब भी इसके फैलने का खतरा बना हुआ है. जिस हवा के कारण आग तेजी से फैली थी, रिपोर्ट है कि वो अब शांत हो रही है.

वीडियो: California के जंगलों की आग, हॉलीवुड स्टार्स के घर तक पहुंची