The Lallantop

BSNL को 17 साल बाद हुआ प्रॉफिट, क्या कंपनी के अच्छे दिन आने वाले हैं?

BSNL को लगभग 17 सालों के बाद फ़ायदा हुआ है. यानी 2007 के बाद ये पहली बार है, जब उसने नेट प्रॉफ़िट की ख़बर दी है.

Advertisement
post-main-image
ये 2007 के बाद BSNL का पहला मुनाफा है. (फ़ाइल फ़ोटो - इंडिया टुडे)

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL). भारत की इस सरकारी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की है. BSNL ने बताया है कि इस तिमाही में उसने 262 करोड़ का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया गया है. ये कई वजहों से BSNL के लिए सुखद है. इनमें से एक वजह ये भी है कि लगभग 17 सालों के बाद BSNL को फ़ायदा हुआ है. यानी 2007 के बाद ये पहली बार है, जब उसने नेट प्रॉफ़िट की ख़बर दी है (BSNL profit).

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस प्रदर्शन को टर्निंग पॉइंट बताया है. साथ ही, उन्होंने इसे ‘पीएम मोदी के दूरदर्शी सोच’ का नतीजा भी बताया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुताबिक़, BSNL ने कई मामलों में सुधार किया है. मसलन मोबिलिटी, फाइबर-टू-द-होम (FTTH) और लीज्ड लाइन सेवा ऑफ़र करने में लगभग 14-18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर इसे लेकर लिखा,

BSNL अपने नए अवतार में ग्राहकों को बढ़िया सर्विस देने के लिए संकल्पित है. BSNL स्थायी सुधार और विकास की तरफ़ बढ़ रहा है.

Advertisement
jyotiraditya
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के फ़ायदे पर ख़ुशी जताई.

ये भी पढ़ें - BSNL को मनमोहन सरकार में फायदा, मोदी सरकार में घाटा?

जो नतीजे जारी हुए हैं, उनके मुताबिक़, BSNL की मोबिलिटी सेवाओं से होने वाला रेवेन्यू 15 प्रतिशत बढ़ा, फाइबर-टू-द-होम (FTTH) से होने वाला रेवेन्यू 18 प्रतिशत बढ़ा और लीज्ड लाइन सर्विस से होने वाला रेवेन्यू 14 प्रतिशत बढ़ा है. ये बढ़ोतरी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के मुक़ाबले हुई है. इसके अलावा, BSNL ने अपनी फ़ाइनेंस कॉस्ट और ओवरऑल एक्सपेंडिचर को कम किया है. इससे बीते साल की तुलना में घाटे में ₹1,800 करोड़ से ज़्यादा की कमी आई है.

लाइव मिंट की ख़बर के मुताबिक़, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी बताया है कि इस तिमाही में मुनाफे में वापसी BSNL के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है. क्योंकि अब ये पूरे भारत में अपने ग्राहकों को 4G सेवाएं देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. 1 लाख टावरों में से 75,000 स्थापित किए जा चुके हैं. वहीं, इनमें से लगभग 60,000 चालू भी हो चुके हैं. सिंधिया ने उम्मीद जताई है कि जून, 2025 तक सभी 1 लाख टावर चालू हो जाएंगे.

Advertisement

वीडियो: केन्द्रीय संचार मंत्री ने BSNL पर क्या नया अपडेट दे दिया?

Advertisement