बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने तीन कानूनों पर सवाल उठाए हैं. ये तीनों कानून दलित, दहेज और यौन उत्पीड़न से जुड़े हैं. बृजभूषण सिंह का कहना है कि देश में इन कानूनों का 'दुरुपयोग' बढ़ रहा है, लिहाजा इस संबंध में एक्शन लिए जाने की जरूरत है. एक दिन पहले ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान के यौन शोषण का केस क्लोज करने की मंजूरी दी थी.
बृजभूषण सिंह की मांग, 'दलित, दहेज और यौन उत्पीड़न कानूनों के दुरुपयोग रोकने का वक्त आ गया है'
एक दिन पहले ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ नाबालिग महिला पहलवान के यौन शोषण का केस क्लोज करने की मंजूरी दी थी.

इसके बाद 27 मई को बृजभूषण अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा,
“18 जनवरी 2023 को आरोप लगने के बाद ही मैंने मीडिया से कहा था कि अगर आरोप साबित हुए तो मैं खुद ही फांसी पर चढ़ जाऊंगा. मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं. मुझे न्यायपालिका पर विश्वास था.”
तीन कानूनों का जिक्र कर बृजभूषण ने कहा,
“देश के अंदर बड़े पैमाने पर तीन कानूनों दलित उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न का दुरुपयोग हो रहा है. इससे नौजवान और अधिकारी अपमानित हो रहे हैं, जेल जा रहे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं. मैं इन कानूनों को खत्म करने की मांग नहीं कर रहा, लेकिन इसके कारण समाज में लोगों के बीच डर फैला हुआ है. मैं सरकार से इसके दुरुपयोग होने पर विचार करने की मांग करता हूं.”
इस पर वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वे दुरुपयोग पर किस तरह के एक्शन की मांग कर रहे? इस पर बृजभूषण ने बताया,
“मैं एक जनरल बात कर रहा. सरकार दोषियों (दुरुपयोग करने वालों) पर दोगुना दंड देने का प्रावधान लाए. अगर बात अयोध्या से निकली है तो दूर तक जाएगी”
बृजभूषण ने विपक्षी पार्टियों पर उनके खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. कहा, "मेरे खिलाफ षड्यंत्र में कांग्रेस मुख्य किरदार थी. उसमें भी सबसे बड़़ी भूमिका हुड्डा फैमिली की रही. उन लोगों ने ही प्रियंका जी को भी गुमराह किया. आम आदमी पार्टी भी इसमें शामिल रही, उनका भी सत्यानाश हुआ. जिन्होंने मुझे परेशान किया उन्हें भगवान द्वारा सताया जाएगा."
इस दौरान बृजभूषण ने अपने बेटे करण भूषण सिंह के सांसद बनने की बात को हाइलाइट करते हए कहा, “तमाम आरोपों के बीच मुझे कम नहीं मिला, करण भूषण सांसद हो गए. बैठे-बैठे, 15 दिन के अंदर उन्हें सांसद पद मिल गया.”
आखिर में बृजभूषण से कुश्ती संघ के पद से हटाए जाने पर सवाल किया गया. इस पर उन्होंने जवाब दिया, “कुश्ती संघ के नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति 12 साल तक ही अध्यक्ष पद पर रहेगा. मैं 12 साल उस पद पर रहा, भले ही मुझ पर आरोप लगे लेकिन उसी पद के कारण मुझे देशभर में पहचान मिली. और संजय सिंह (वर्तमान WFI अध्यक्ष) के साथ मेरे संबंध 46 साल से हैं.”
हालांकि भूषण ने आगे जोड़ा कि उनके खिलाफ लोगों का षड्यंत्र तब सफल होता अगर उनके पास कुश्ती का पद नहीं होता. संजय सिंह का जिक्र कर बृजभूषण ने कहा कि ‘कुश्ती पद’ उनके ही पास है.
वीडियो: नीतीश कुमार ने अधिकारी के सिर पर रख दिया पौधा, वीडियो वायरल होने लगा