महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की जीत का सिलसिला जारी है. राज्य की 29 नगर निगमों में से 25 पर महायुति को बढ़त मिली है. मुंबई की बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में भी महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी गठबंधन ने कुल 227 सीटों में से 118 सीटों पर जीत हासिल की है. इनमें बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं. दूसरी तरफ, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) ने 65 सीटें और कांग्रेस ने 24 सीटें जीतीं.
BMC में 'ठाकरे ब्रांड' का दबदबा खत्म! राज ठाकरे से ज्यादा सीटें तो ओवैसी ले गए
BMC Election Result: बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 29 सीटें मिली हैं.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार छोटी पार्टियों को भी भरपूर फायदा मिला है. असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने आठ सीटें, राज ठाकरे वाली MNS ने छह और अजित पवार की NCP ने तीन सीटें जीती. समाजवादी पार्टी (SP) ने दो और NCP (शरद पवार) ने एक सीट जीती.

महाराष्ट्र में नगर निगम चुनावों के नतीजों के बाद सियासी तस्वीर साफ होने लगी है. इस नतीजे से महाराष्ट्र के ‘ठाकरे ब्रांड’ को करारा झटका लगा है. दशकों पहले अलग होने के बाद इस चुनाव में पहली बार साथ आए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे का हर दांव इस चुनाव में फेल होता दिखा.
चुनावी नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे ‘विकास की राजनीति’ की जीत बताया. उन्होंने कहा,
महाराष्ट्र की जनता ने एनडीए के जनहित के एजेंडे पर भरोसा जताया है. नगर निगम चुनावों के नतीजे यह दिखाते हैं कि राज्य की जनता और एनडीए के बीच संबंध और भी मजबूत हुआ है. विकास को लेकर एनडीए के काम ने लोगों के दिलों को छुआ है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महायुति गठबंधन 29 नगर निगमों में से 25 में सत्ता में आने के लिए तैयार है, जिनमें मुंबई भी शामिल है. 15 जनवरी को यहां चुनाव हुए थे. फडणवीस ने कहा, “25 नगर निगमों में हमारे मेयर होंगे.”

'शिंदे, शिवसेना के जयचंद'
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) में हार पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पार्टी के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की तुलना ‘जयचंद’ से करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,
अगर एकनाथ शिंदे शिवसेना के जयचंद नहीं बनते, तो बीजेपी को मुंबई में कभी मेयर नहीं मिलता! मराठी लोग शिंदे को जयचंद के रूप में याद रखेंगे.

बता दें कि महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों की 2 हजार 869 सीटों में से 2 हजार 833 सीटों का रिजल्ट आ गया है. 36 सीटों के नतीजे आने बाकी हैं. बीजेपी 1400 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 397 सीटें, कांग्रेस को 324, अजित पवार की (NCP) को 158, शिवसेना (UBT) को 153 और MNS को 13 सीटें मिलीं हैं.
ये भी पढ़ें: BMC चुनाव: मेयर-नगरसेवक रहे इन नेताओं की संपत्ति कितनी बढ़ी?
‘शिवसेना’ के 30 सालों का राज खत्म
बीएमसी की बात करें तो मुंबई के इतिहास में पहली बार बीजेपी का मेयर हो सकता है. महायुति (बीजेपी और शिंदे गुट) ने कुल 118 सीटें जीती हैं, जो BMC में बहुमत के आंकड़े से 4 सीटें ज़्यादा हैं. 1992 से लेकर 2022 यानी 30 सालों तक मेयर की कुर्सी पर शिवसेना काबिज रही.
पुणे और पिंपरी-चिंचवाड में भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जीत मिली. यहां अजीत पवार की NCP (राज्य सरकार में महायुति का हिस्सा) और शरद पवार की NCP (इंडिया ब्लॉक का हिस्सा) ने एक साथ चुनाव लड़ा था.
वीडियो: राजधानी: BMC Election में देवेंद्र फडणवीस ने कैसे कमाल कर दिया?















.webp?width=120)
.webp?width=120)
.webp?width=120)



.webp?width=120)