The Lallantop

BMC चुनाव: मेयर-नगरसेवक रहे इन नेताओं की संपत्ति कितनी बढ़ी?

BMC Election: बीएमसी चुनाव में कई पूर्व मेयर और पूर्व नगरसेवकों की संपत्ति कई गुना बढ़ी है. प्रत्याशियों के चुनाव आयोग के पास दाखिल एफिडेविट से ये जानकारी सामने आई है.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी अभिषेक घोसालकर (बायें) और यामिनी जाधव (दायें)

वो मशीन तो अब तक नहीं बन पाई, जिसमें इधर से आलू डालो तो उधर से सोना निकले. लेकिन, मुंबई नगर निकाय के मेयर और नगरसेवक की कुर्सी पर इधर से ‘लखपति’ डालो तो उधर से ‘करोड़पति’ बनकर निकलते हैं. ये हम नहीं कह रहे. बीएमसी चुनाव लड़ रहे पूर्व नगरसेवकों की संपत्ति के आंकड़े कह रहे हैं. इंडिया टुडे से जुड़े दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार, चुनावी डेटा से पता चला है कि मुंबई नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार कुछ पूर्व नगरसेवकों की संपत्ति करोड़ों रुपये बढ़ी है. घर, फ्लैट, कमर्शियल प्रॉपर्टी, प्लॉट समेत बैंक डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट में ये बढ़ोतरी हुई है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, दहीसर वार्ड नंबर 2 से भाजपा की उम्मीदवार तेजस्वी अभिषेक घोसालकर की फिलहाल कुल संपत्ति 5 करोड़ बताई गई है. लेकिन साल 2017 में वह सिर्फ 25 लाख की संपत्ति की मालिक थीं. यानी 8 साल में उनकी प्रॉपर्टी में 4 करोड़ 75 लाख का जबर्दस्त इजाफा हुआ है. घोसालकर अपनी सीट से फिर चुनाव जीत गई हैं. इतना ही नहीं, उन्हें बीएमसी के नए मेयर का उम्मीदवार भी बताया जा रहा है.  

ऐसे ही मुंबई नगर निगम चुनाव लड़ रहे कई पूर्व नगरसेवकों की संपत्ति दो से पांच गुना बढ़ गई है. बीएमसी वार्ड नंबर 209 की प्रत्याशी यामिनी जाधव साल 2024 में विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं. उस समय उनकी संपत्ति 10 करोड़ 10 लाख थी. उनकी संपत्ति एक साल में 4 करोड़ बढ़ गई. अब वह 14 करोड़ 57 लाख की मालकिन हैं.  

Advertisement

वार्ड नंबर 107 के प्रत्याशी नील किरीट सोमैया की घोषित संपत्ति 9 करोड़ है. 8 साल पहले वह 1 करोड़ 99 लाख के सरमायेदार थे. 8 साल में उनकी प्रॉपर्टी में 7 करोड़ रुपये बढ़े.  

इसी तरह, समाधान सरवणकर 2017 में 9 करोड़ 43 लाख की संपत्ति के मालिक थे, लेकिन अब उनके पास 46 करोड़ 59 लाख की संपत्ति है. पूर्व नगरसेवक रवि राजा की कुल संपत्ति अब 10 करोड़ 12 लाख 17 हजार है जबकि 2017 में वह 5 करोड़ 12 लाख 84 हजार के मालिक थे.

इनके अलावा शैलेश फांसे की कुल संपत्ति 25 करोड़, दीप्ति वाइकर की 22 करोड़ 12 लाख 71 हजार, यशवंत किलेदार की 7 करोड़ 5 लाख और प्रभाकर शिंदे की कुल संपत्ति 17 करोड़ 63 लाख रुपये है. 

Advertisement

मेयरों की बात करें तो पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर की कुल संपत्ति 2017 में 1 करोड़ 61 लाख 53 हजार रुपये थी. अब उनके पास 5 करोड़ 26 लाख रुपये हैं. पूर्व मेयर श्रद्धा जाधव वार्ड नंबर 202 से चुनाव लड़ती हैं. उनकी कुल चल-अचल संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में उनकी कुल संपत्ति 44 करोड़ रुपये थी. यानी एक साल में 2 करोड़ रुपये बढ़े. पूर्व मेयर विशाखा शरद राउत वार्ड नंबर 191 की प्रत्याशी हैं. उनकी चल संपत्ति 21 करोड़ 83 लाख रुपये है. साल 2017 में 14 करोड़ 37 लाख की मालिक थीं. 7 साल में उनकी संपत्ति 7 करोड़ रुपये बढ़ी है.

एफिडेटिव से सामने आया डेटा

बता दें कि मुंबई नगर निगम चुनाव में 227 वार्डों के लिए 1 हजार 700 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. मैदान में उतरे पूर्व मेयर और पूर्व नगरसेवकों ने अपने एफिडेविट जमा किए हैं. चुनाव आयोग के नियम हैं कि उम्मीदवारों को अपनी, अपनी पत्नियों और अपने आश्रितों की चल-अचल संपत्ति, बैंक डिपॉजिट, शेयर, ज्वेलरी और लोन के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है. इसी डेटा से ये सब जानकारी सामने आई है.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनावों में राज ठाकरे ने लगाए धांधली के आरोप, CM Fadnavis क्या बोले?

Advertisement