The Lallantop

'वो मंदिर बनवाएंगी, उनकी टीम मस्जिद...', BJP ने TMC के इस नेता के बयान पर सीएम ममता को घेरा

Mamata Banerjee Temple: BJP ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर 'हिंदुओं से नफरत करने' और अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति 'तुष्टीकरण' का आरोप लगाया.

Advertisement
post-main-image
BJP ने ममता बनर्जी के मंदिर बनाने की बात पर सवाल उठाए हैं. (फोटो- PTI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी के मंदिर बनाने की बात पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने याद दिलाया कि बीते दिनों तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद जिले में एक मस्जिद बनाने का वादा किया था. विपक्षी दल ने इसे 'फूट डालो और राज करो' की कोशिश बताया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

BJP ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर 'हिंदुओं से नफरत करने' और अल्पसंख्यक समुदायों के 'तुष्टीकरण' का आरोप लगाया. साथ ही, दावा किया कि वो अपने वोटर बेस को बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सीमा के जरिए राज्य में 'अवैध इमिग्रेशन की मंजूरी' दे रही हैं. BJP की पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने NDTV से कहा,

ममता बनर्जी इन मंदिरों का निर्माण करके हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों को भी प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं…. ये फिर से उनकी विभाजनकारी नीति है. वो मंदिरों के बारे में बात करेंगी और उनकी टीम के कुछ मेंबर मस्जिदों के बारे में बात करेंगे. ये एक पॉलिटिकल स्ट्रैटजी है.

Advertisement

दरअसल, रूपा गांगुली के 'टीम मेंबर' का संदर्भ तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर से ही था. उन्होंने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में एक मस्जिद की आधारशिला रखने की योजना की घोषणा की थी. ये एक अहम तारीख है, क्योंकि 33 साल पहले इसी तारीख को हिंदू संगठनों के कारसेवकों ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था.

ये भी पढ़ें- ममता ने SIR के विरोध में रैली निकाली, फॉर्म लेकर घर पहुंच गए BLO, फिर…

इससे पहले मंगलवार, 25 नवंबर को ममता बनर्जी ने 2026 के चुनाव से पहले एक मार्च का नेतृत्व किया था. ये मार्च वोटर लिस्ट में बदलाव के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ था. इसे संबोधित करते हुए ममता ने कोलकाता के न्यू टाउन में एक दुर्गा मंदिर बनाने की योजना की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि मंदिर का निर्माण जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है.

Advertisement

साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटें जीती थीं. पार्टी ने 47.9% वोट पाए थे. जबकि BJP ने 77 सीटें जीती थीं और 38.1% वोट शेयर हासिल किया था.

वीडियो: बंगाल SIR विरोधी रैली में ममता बनर्जी ने कहा- 'बीजेपी की नींव हिला दूंगी...', लेकिन क्यों?

Advertisement