The Lallantop

बिहार के टाइगर रिजर्व में लटके मिले दो कंकाल, इस युवक और नाबालिग लड़की की कहानी सामने आई

Bihar के Valmiki Tiger Reserve में एक पेड़ पर लटकते दो मानव कंकालों के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस की टीम ने घटनास्थल से कपड़े, चप्पल, एक मोबाइल फोन और प्लास्टिक में लिपटा एक सुसाइड नोट बरामद किया है. ।

Advertisement
post-main-image
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व से दो मानव कंकाल मिले हैं. (इंडिया टुडे)

बिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में एक पेड़ से लटकते हुए दो मानव कंकाल (Skeleton) मिले हैं. पुलिस ने मौके से एक कथित सुसाइड नोट और पर्सनल यूज के सामान बरामद किए हैं. इसके आधार पर इन अवशेषों की पहचान सितंबर 2025 से लापता एक युवक और एक नाबालिग लड़की के तौर पर हुई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 जनवरी को कंकालों की सूचना मिलने के बाद पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वन विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. जहां से कपड़े, चप्पल, एक मोबाइल फोन और प्लास्टिक में लिपटा एक सुसाइड नोट बरामद हुआ.

पेड़ से लटके कंकालों के मिलने के बाद शुरुआत में आत्महत्या की आशंका जताई गई. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे मौत की सभी संभावित कारणों की जांच कर रहे हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ और घटनास्थल से मिले व्यक्तिगत सामानों के आधार पर कंकालों की पहचान 14 वर्षीय दुलारी देवी और 20 साल के अखिलेश यादव के रूप में हुई है. दुलारी 5वीं कलास की छात्रा थी, वहीं अखिलेश ने इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी कर ली थी. दोनों पांच महीने पहले रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले की जड़ें दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे विवाद में छिपी हैं. 16 सितंबर 2025 को दुलारी देवी के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अखिलेश ने शादी करने के इरादे से उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है.

पुलिस ने अखिलेश और उसके परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन खोजबीन के दौरान अखिलेश और दुलारी का कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच अखिलेश की मां ने दुलारी के परिवार के खिलाफ स्थानीय अदालत में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत दर्ज कराने के बाद दोनों परिवारों के बीच का तनाव और बढ़ गया.

कंकाल मिलने के बाद अखिलेश के परिवार ने दुलारी के पिता पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने इस घटना को ऑनर किलिंग बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे सुसाइड, हत्या और ऑनर किलिंग समेत की पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं. आगे बताया कि फॉरेंसिक टीमें सबूत जुटा रही हैं और आगे के नतीजों का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement

वीडियो: ठाणे शहर में ऑनर किलिंग का वो मामला जिसे देखकर पुलिस भी घबरा गई

Advertisement