The Lallantop

'पहलगाम हमले के पीछे पाक आतंकी?', चिदंबरम ने पूछा सवाल तो BJP बोली- पाक की बात दोहरा रहे

P Chidambaram ने जांच में NIA की भूमिका पर भी सवाल उठाया. कहा कि सरकार यह बताने को तैयार नहीं हैं कि NIA ने इतने हफ्तों में क्या किया है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी ने कांग्रेस पर नेशनल सिक्योरिटी को कमजोर करने और पाकिस्तान के बयान को दोहराने का आरोप लगाया.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम. (फोटो- इनहाउस)

सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम का पहलगाम हमले (P Chidambaram On Pahalgam Terror Attack) को लेकर विवादास्पद बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि इस बात के क्या सबूत हैं कि पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से आए थे. इससे पहले भी कांग्रेस के कई नेता ‘सबूतों की राजनीति’ पर घिर चुके हैं. चिदंबरम से ताजा बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने चिंदबरम पर “पाकिस्तान को क्लीन चिट” देने और उसी की बातों को दोहराने का आरोप लगाया था.

Advertisement

द क्विंट को दिए एक में चिदंबरम ने कहा, 

“क्या उन्होंने आतंकवादियों की पहचान की है, वे कहां से आए थे? जहां तक हमें पता है, वे घरेलू आतंकवादी हो सकते हैं. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.”

Advertisement

उन्होंने जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की भूमिका पर भी सवाल उठाया. सरकार यह बताने को तैयार नहीं हैं कि NIA ने इतने हफ्तों में क्या किया है.

बीजेपी का चिदंबरम पर पलटवार

उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. पार्टी ने कांग्रेस पर नेशनल सिक्योरिटी को कमजोर करने और पाकिस्तान के बयान को दोहराने का आरोप लगाया. बीजेपी IT सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर लिखा,

एक बार फिर कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है, इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद. ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं तो कांग्रेस के नेता भारत के विपक्ष की बजाय इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील ज्यादा लगते हैं?

Advertisement

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस को “देशद्रोही संगठन” कह दिया. दुबे ने ANI से बात करते हुए कहा,

“राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ समझौता ज्ञापनों पर दस्तखत करते हैं, वे भ्रष्टाचार में शामिल हैं. उन्होंने देश को बेचने का फैसला किया था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी बीच में आ गए. अब उन्हें मजबूत नेतृत्व पच नहीं रहा है.”

बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर “देशद्रोहियों” का साथ देने का आरोप लगाया. कहा कि भारत की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी.

चिदंबरम की सफाई

इस मामले पर सियासी बवाल होते देख चिदंबरम सफाई पेश की. उन्होंने X पर लिखा कि उनके इंटरव्यू के कुछ हिस्सों को चुनिंदा रूप से म्यूट और क्लिप करके उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने लिखा,

“ट्रोल अलग-अलग तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरे रिकॉर्ड किए गए इंटरव्यू को दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता को बदनाम कर देता है.”

chidambaram
चिदंबरम का X पोस्ट.
बचाव में आए कांग्रेस नेता

उधर, कई कांग्रेस सांसदों ने चिदंबरम का समर्थन किया. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर आतंकवाद से निपटने में अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि यह ध्यान भटकाने की रणनीति है. कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सेना के साथ खड़ी है.

सीनियर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाया कि तीन महीने बाद भी हमलावरों की पहचान क्यों नहीं हो पाई है? उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि हमारी 26 बहनों के पतियों की हत्या करने वाले आतंकवादी कहां हैं. सरकार अब तक विफल रही है.

वीडियो: राहुल गांधी और कांग्रेस की भीतरघात पर चिदंबरम ने क्या बोल दिया?

Advertisement