The Lallantop

Bihar Exit Polls: NDA, महागठबंधन छोड़िए, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?

Bihar Exit Polls: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई सालों से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री हैं. यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव माना जा रहा है. एग्जिट पोल्स के पोल में वे दोबारा सीएम बनते दिख रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
पोल ऑफ एग्जिट पोल में बिहार फिर से नीतीश कुमार (सबसे बाएं) की सरकार बनने का अनुमान है. (फाइल फोटो: ITG)

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल्स में एक बार फिर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की सरकार रिपीट होती नजर आ रही है. छह एग्जिट पोल्स में NDA की भारी जीत का दावा किया जा रहा है. एग्जिट पोल्स की मानें तो चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर भी चुनाव नतीजों में खासा प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

हालांकि, एग्जिट पोल्स सिर्फ वोटरों की मनोदशा का अंदाजा लगाने का तरीका होते हैं. कई बार ये सही नहीं होते हैं. इसलिए इन आंकड़ों पर अंधा यकीन नहीं किया जा सकता है. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. बहुमत के लिए 122 सीटों पर जीत जरूरी है.

#दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145 से 160 सीटें मिलने की संभावना हैं. जबकि महागठबंधन को 73-91 सीटें और अन्य को 5-10 सीटें मिल सकती हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 72-82 सीटों पर जीत मिल सकती है. जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) 59-68, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 4-5 और हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा (सेक्युलर) 4-5 सीटों पर जीतती दिख रही है. 

Advertisement

महागठबंधन की बात करें तो इस एग्जिट पोल में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को 51-63, कांग्रेस को 12-15 और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन CPI (ML) को 6-9 सीटें मिलने का अनुमान है.

#चाणक्य स्ट्रैटेजीज का डेटा कहता है कि NDA 130 से 138 सीटें जीत सकता है, जो बहुमत के लिए काफी है. वहीं, महागठबंधन 100 से 108 सीटें जीत सकता है. इस पोल के मुताबिक प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को कोई सीट नहीं मिलेगी.

#Matrize के एग्जिट पोल में NDA को 147 से 167 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. महागठबंधन के खाते में 70-90 सीटें आ सकती हैं. जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (JSP) 0-2 सीटों पर सिमट सकती है.

Advertisement

#People's Insight ने अपने पोल में NDA को 133 से 148 सीटों पर जीतता हुआ दिखाया है. महागठबंधन को 87-102 सीटें मिल सकती हैं. जनसुराज के खाते में 0-2 सीटें और अन्य को 3-6 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है.

#Peoples Pulse के एग्जिट पोल में NDA का 133-159 सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान है. महागठबंधन को 75-101 और जन सुराज पार्टी को 0-5 सीट पर जीत मिलते दिखाया गया है.

#JVC के पोल में NDA को 135-150, महागठबंधन को 88-103 और अन्य को 306 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.

#P Marq के एग्जिट पोल में भी NDA को 142-162 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. महागठबंधन 80-98 सीटें, जुन सुराज पार्टी 1-4 सीटें और अन्य 0-3 सीटें जीत सकते हैं.

#TIF रिसर्च ने भी JDU-BJP के नेतृत्व वाले NDA की बड़ी जीत का दावा किया जा रहा है. इसमें NDA को 145 से 163 सीटें और महागठबंधन को केवल 76 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है.

#DV रिसर्च के पोल का डेटा भी कुछ ऐसा ही है. NDA को 135 से 150 सीटें और महागठबंधन को 83 से 98 सीटें मिलने की संभावना है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पोल ऑफ एग्जिट पोल्स (औसत सीटें)
NDAमहागठबंधनजन सुराज पार्टीअन्य
1479015

इन सभी पोल्स से ऐसे संकेत मिलते हैं कि इस चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी (JSP) को उम्मीदों के मुताबिक समर्थन नहीं मिला. यह प्रशांत किशोर के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है, क्योंकि वे खुद को बिहार के राजनीतिक बदलाव का नया चेहरा साबित करने की कोशिश कर रहे थे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई सालों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव माना जा रहा है. एग्जिट पोल्स के पोल में वे दोबारा सीएम बनते दिख रहे हैं. वहीं, RJD मुखिया लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

चुनाव प्रचार में सभी पार्टियों ने खूब जोर डाला. NDA ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया. उन्होंने महिला वोटरों को बिजनेस शुरू करने के लिए 10,000 रुपये देकर लुभाने की कोशिश की. NDA ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी एलान किया.

वहीं महागठबंधन ने भी BJP-JDU को कड़ी टक्कर देने के लिए महिलाओं को 30,000 रुपये की एकमुश्त मदद और हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का वादा किया. कांग्रेस ने BJP पर 'वोट चोरी' के आरोप लगाए, जबकि NDA ने 'जंगलराज' का मुद्दा उठाने के साथ महागठबंधन पर 'घुसपैठियों' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. 

अब देखना यह होगा कि एग्जिट पोल्स कितने सही साबित होते हैं और बिहार में किसकी सरकार बनती है.

वीडियो: बिहार चुनाव: तेजस्वी ने दूसरे चरण के मतदान से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

Advertisement