The Lallantop

पटना में दर्दनाक हादसा! सोते वक्त गिरी छत, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Danapur News: जब छत गिरने की आवाज आई, तब आस-पास के लोगों को घटना का पता चला. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर मलबे को निकाला, लेकिन तब तक घर में रह रहे सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
post-main-image
थाना और पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर. (Photo: ITG/File)
author-image
मनोज कुमार सिंह

बिहार की राजधानी पटना के दानापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक मकान की छत गिर गई. हादसे में मां-बाप और तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. घटना के समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
अचानक हुआ हादसा

घटना दानापुर के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर की है. यहां के 42 पट्टी गांव में बबलू खान अपने परिवार के साथ रहते थे. 9-10 नवंबर की दरमियानी रात जब वे और उनका परिवार सोए हुए थे, तभी रात के लगभग पौने दस बजे अचानक घर की छत गिर गई. परिवार के लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही वह उसकी चपेट में आ गए. हादसे में घर में रह रहे पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

मलबा हटाकर निकाले गए शव

मरने वालों में मकान के मालिक बबलू खान के अलावा उनकी 30 वर्षीय पत्नी रौशन खातून, 10 साल का बेटा मो. चांद, 12 साल की बेटी रुखसार और 2 साल की दूसरी बेटी चांदनी शामिल हैं. बताया गया है कि छत गिरने की आवाज सुनने के बाद आस-पास के लोगों को घटना के बारे में पता चला. लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मलबा हटाने का काम शुरू किया. जब तक घर के सभी लोगों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- फीस ना भर पाने पर पीटा, छात्र ने खुद को आग लगाई, प्रिसिंपल बोले- ‘एक लाख की बाइक से कॉलेज आता है’

इलाके में पसरा मातम 

फिलहाल मृतकों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अकिलपुर थाना के प्रभारी विनोद ने आजतक को बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल हो गया है. मृतकों के रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वीडियो: जयपुर सड़क हादसा: ड्राइवर ने अपना गुनाह क़ुबूल करते हुए कहा- 'घर का कलेश, नशा बना हादसे की वजह'

Advertisement

Advertisement