The Lallantop

MP: रेप पीड़िता का हंगामा, आरोपी के भाई के घर का ताला तोड़ा, थाने ले गए तो SHO का फोन तोड़ दिया

महिला ने आरोपी के भाई के घर में घुसकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान वह आरोपी को बुलाने की बात कहती दिखी.

Advertisement
post-main-image
भोपाल में एक लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. (तस्वीर-इंडिया टुडे)

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रेप के आरोपी को जमानत मिलने पर पीड़िता ने जमकर हंगामा काटा. वह आरोपी के भाई के घर का ताला हथौड़े से तोड़कर घर के अंदर घुस गई. इसके बाद वह किचन में रखे चूल्हे पर बैठकर खुद को आग के हवाले करने की धमकी देने लगी. पीड़ित लड़की के ड्रामे को देखते हुए घर में रहने वाले परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस लड़की को थाने ले गई. आरोप है कि उसने थाने में भी जमकर हंगामा किया.

Advertisement

घटना शुक्रवार, 6 जून की है. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का आरोप है कि वह सतीश नाम के युवक के साथ 7 साल से रिलेशनशिप में थी. इसके बाद आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने सतीश पर रेप का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी जेल जाने के कुछ समय बाद जमानत पर बाहर आ गया. सतीश भोपाल छोड़कर किसी दूसरे शहर शिफ्ट हो गया. आरोपी की जमानत की जानकारी जैसी ही पीड़िता को मिली, वह भोपाल के अवधपुरी इलाके में स्थित सतीश के बड़े भाई अमित के घर पहुंची और हंगामा शुरू कर दिया. लड़की घर के किचन से गैस स्टोव और सिलेंडर निकाल कर लाई. इसके बाद चूल्हे के नॉब खोलकर उसके ऊपर बैठ गई. वह माचिस लेकर खुद को जलाने की धमकी देने लगी. इस दौरान वह सतीश को बुलाने की बात कहती दिखी. 

Advertisement

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित लड़की को थाने ले गई. वहां भी पीड़िता का हंगामा जारी रहा. उसने कथित तौर पर थाने में SHO का मोबाइल फोन तोड़ दिया. इस दौरान कई महिला पुलिसकर्मियों ने मिलकर लड़की को काबू में किया. पुलिस ने लड़की के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश करने और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में FIR दर्ज की. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

वीडियो: लखनऊ में मेट्रो स्टेशन के नीचे सो रही बच्ची का रेप, यूपी पुलिस ने 24 घंटे में सबक सिखाया

Advertisement
Advertisement