The Lallantop

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की 'धमकी', कहा गया- '2 दिन में 50 लाख दो, वरना...'

Akshara Singh भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस और सिंगर हैं. उन्होंने Patna के दानापुर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
post-main-image
अक्षरा सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. (फ़ाइल फ़ोटो - आजतक)

भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई है . आरोप है कि अक्षरा से फ़ोन कॉल पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. जानकारी के मुताबिक़, धमकी देने वाले ने उन्हें कहा कि 2 दिन के अंदर ये रकम उसे दे दी जाए. अगर ऐसा नहीं होता, तो उन्हें 'जान से मार दिया' जाएगा. इसे लेकर अक्षरा सिंह ने शिकायत भी दर्ज कराई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, अक्षरा ने बिहार की राजधानी पटना के दानापुर थाने में इसकी शिकायत की है. बता दें, अक्षरा सिंह दानापुर में ही रहती हैं.  बताया गया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बताया गया कि रंगदारी मांगने और धमके देने के अलावा, अक्षरा सिंह को गालियां भी दी गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, दानापुर के पुलिस स्टेशन के प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अक्षरा ने जबरन वसूली और हत्या की धमकी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द की कॉल करने वाले की पहचान की जाएगी और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - यूपी: अक्षरा सिंह के प्रोग्राम में भयंकर बवाल, कुर्सियां टूटीं, लाठियां चलीं!

बता दें, अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी शख़्सियत हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार और BJP सांसद रवि किशन के साथ 'सत्यमेव जयते' में अपनी शुरुआत की थी. उन्हें भोजपुरी की पॉपुलर और सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेसेज़ में गिना जाता है. बीते साल उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा था. नवंबर, 2023 में वो प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन के साथ भी जुड़ी थीं. लोकसभा चुनाव, 2024 में उनके चुनाव लड़ने की संभावना जताई गई. हालांकि, वो कैम्पेन तक ही सीमित रहे.

इसके अलावा, वो एक कानूनी मुसीबत का भी सामना कर रही हैं. खगड़िया कोर्ट ने उनके ख़िलाफ़ एक ग़ैर-ज़मानती वारंट जारी किया था. मामला 2018 के उनके एक कार्यक्रम से जुड़ा है. जिसमें उनके ना पहुंचने से कथित अराजकता फ़ैल गई थी.

Advertisement

वीडियो: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खगड़िया कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Advertisement