The Lallantop

CM भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर को 'वन नेशन वन हसबैंड' योजना क्यों कहा? पूछा- 'मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे'

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, "सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि घर-घर सिंदूर भेजा जाएगा. क्या ये वन नेशन वन हसबैंड योजना है?"

Advertisement
post-main-image
भगवंत मान ने भाजपा पर तंज कसा है (India Today)

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ‘घर-घर सिंदूर’ जैसी कोई भी स्कीम चलाने से BJP ने साफ इनकार किया है, लेकिन विपक्षी दल उस पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं. मंगलवार 3 जून को चंडीगढ़ पहुंचे पंजाब के सीएम भगवंत मान ने BJP पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर ‘सिंदूर का मजाक’ बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आपके घर पर सिंदूर भेजा जाएगा तो मोदी के नाम का सिंदूर आप लगाएंगे? सीएम मान ने मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या ये ‘वन नेशन वन हसबैंड’ योजना है? 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़ीं कमलजीत संधू की रिपोर्ट के अनुसार, भगवंत मान लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए गए थे. बाद में उन्होंने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सवाल पर मान ने कहा, 

हम इसके बारे में क्या कर सकते हैं? आप सिंदूर के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अब सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि हर घर में सिंदूर भेजा जाएगा. अगर आपके घर में सिंदूर भेजा जाए तो क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या ये 'वन नेशन, वन हसबैंड' की योजना है?"

Advertisement

सीएम भगवंत मान का ये हमला कथित तौर पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जागरूकता फैलाने वाली घर-घर सिंदूर स्कीम पर था. कहा जा रहा था कि इस कथित अभियान के तहत BJP के कार्यकर्ता हर घर सिंदूर लेकर जाएंगे. बाद में विपक्ष से लेकर सोशल मीडिया तक में इसकी कड़ी आलोचना हुई. इसके बाद BJP ने स्पष्टीकरण दिया कि ऐसी कोई भी योजना पार्टी की ओर से नहीं बनाई गई थी और यह फेक न्यूज थी जो मीडिया में फैलाई गई. 

30 मई को पार्टी ने एक अखबार की कटिंग सोशल मीडिया पर लगाते हुए कहा कि ये खबर पूर्णतः असत्य है और छलपूर्वक प्रेरित है. भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर सिंदूर बांटने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया है.

वीडियो: वाशिंगटन पहुंच रहा पाकिस्तानी डेलिगेशन, शशि थरूर ने कह दी बड़ी बात

Advertisement

Advertisement