The Lallantop

बेंगलुरु भगदड़: कमिश्नर के सस्पेंशन से पुलिस विभाग नाराज, हेड कॉन्स्टेबल ने वर्दी में अकेले निकाला विरोध मार्च

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ से 11 लोगों की मौत के बाद बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद को निलंबित कर दिया गया. इस निलंबन का बेंगलुरु में विरोध किया जा रहा है. पूर्व पुलिस अधिकारियों ने भी इसे गलत बताया है.

Advertisement
post-main-image
बेंगलुरु कमिश्नर के सस्पेंशन के खिलाफ प्रोटेस्ट (India Today)

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक दलों और पूर्व पुलिस अफसरों ने भी इस सस्पेंशन को गलत ठहराया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस विभाग के लोग निलंबन के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं मादिवाला पुलिस स्टेशन के एक सिपाही ने अकेले ही सस्पेंशन के विरोध में पुलिस की वर्दी पहनकर मार्च निकाला है. 

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की रिपोर्ट के अनुसार, मादिवाला पुलिस स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल एचसी नरसिम्हाराजू ने दयानंद के सस्पेंशन के खिलाफ वर्दी पहनकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस दौरान उनके हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की एक फोटो थी. नरसिम्हाराजू का यह प्रोटेस्ट तब खत्म हुआ जब उन्हें राजभवन के पास पुलिस ने हिरासत में ले लिया.  

निलंबन पर विरोध

पुलिस विभाग में दयानंद के निलंबन पर असंतोष व्यक्त करने वाले नरसिम्हाराजू अकेले नहीं हैं. इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, पुलिस विभाग के भीतर इसे लेकर काफी बेचैनी है. फैसले से निराश बेंगलुरु के पुलिसकर्मी कथित तौर पर अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने पर विचार कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के बीच भी चर्चा चल रही है कि राज्य सरकार के इस फैसले पर कैसे रिएक्ट किया जाए.

Advertisement
Bengaluru
कॉन्स्टेबल ने अकेले ही निकाला मार्च (India Today)

बेंगलुरु के पूर्व पुलिस कमिश्नर मेघारिख ने निलंबन की आलोचना करते हुए इंडिया टुडे से कहा कि बिना जांच-पड़ताल के कमिश्नर को सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस इस घटना का केवल एक छोटा सा हिस्सा थी. उन्होंने कहा कि आईपीएस और कमिश्नर बिरादरी का हिस्सा होने के नाते वो इस फैसले से परेशान हैं. गलतियां हो सकती हैं, लेकिन इस तरह का रिएक्शन ठीक नहीं. सोशल मीडिया पर भी लोग दयानंद के समर्थन में हैशटैग #IStandWithBDayanand के साथ पोस्ट कर रहे हैं. 

भगदड़ में 11 लोगों की मौत

आईपीएल में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के लिए 4 जून को लाखों लोग चिन्नास्वामी स्टेडियम में जुटे थे. इस दौरान भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई. मामले में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ केस दर्ज किया गया. इस घटना के एक दिन बाद कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी दयानंद को निलंबित कर दिया.

वीडियो: आमिर खान ने 'बायकॉट' करने वालों और 'गो टू पाकिस्तान' कहने वालों को तगड़ा सुनाया है

Advertisement

Advertisement