The Lallantop

कैब ड्राइवर ने गाड़ी में लिखा, 'मुझे भैया मत कहना', पूरी रूलबुक तो अभी बाकी है

रेडिट पर तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि यह बोर्ड ड्राइवर की सीट के पीछे लगाया गया था. इस नोटिस का लहजा कुछ ज्यादा ही स्ट्रेटफॉर्वर्ड है. लेकिन ये ड्राइवर की रोजमर्रा की झुंझलाहट को भी साफ-साफ दर्शाता है. इस पर छह नियम लिखे थे.

Advertisement
post-main-image
कैब ड्राइवर का नोटिस बोर्ड वायरल हो रहा है. (Reddit)

ट्रैफिक रूल्स (Traffic Rules) के पालन के लिए सरकार-पुलिस तमाम कायदे आजमाती हैं. फिर भी लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आते. लेकिन इस बीच इंटरनेट पर एक कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा यात्रियों के लिए बनाई गई लिस्ट वायरल हो रही है. एक यात्री ने रेडिट पर कैब की पिछली सीट पर चिपके इस नोटिस को शेयर किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
यात्रियों के लिए कैब ड्राइवर के सख्त नियम

रेडिट पर तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने बताया कि यह बोर्ड ड्राइवर की सीट के पीछे लगाया गया था. इस नोटिस का लहजा कुछ ज्यादा ही स्ट्रेटफॉर्वर्ड है. लेकिन ये ड्राइवर की रोजमर्रा की झुंझलाहट को भी साफ-साफ दर्शाता है. इस पर छह नियम लिखे थे. पोस्ट का कैप्शन था, "कल अपनी कैब में यह मिला.

कैब के पीछे चिपके नोटिस बोर्ड पर लिखा था :-

Advertisement

# आप कैब के मालिक नहीं हैं. 

# कैब चलाने वाला ही इसका मालिक है. 

# अच्छे से बात करें और सम्मान दें. 

Advertisement

# दरवाजा धीरे बंद करें. 

# अपना ऐटिट्यूड पॉकेट में रखें, हमें मत दिखाएं.

#  हमें ‘भैया’ नहीं बुलाएं. 

#  तेज चलाने को मत कहना."

रेडिट पर ये तस्वीर पोस्ट होते ही कॉमेंट्स की बरसात हो गई. कुछ लोग इस ‘रूलबुक’ की तारीफ करने लगे. वहीं कुछ लोगों ने इससे असहमति भी जताई. एक यूजर ने लिखा, 

अच्छा है. मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लग रहा. सोचिए, लोग यात्रा के लिए 200 रुपये चुकाते हैं, लेकिन दिखाते ऐसे हैं मानों 20 लाख की गाड़ी के मालिक हों. 

cab bengaluru
Reddit

एक यूजर ने नोटिस पर लिखी एक लाइन से असहमति जताई है. उन्होंने लिखा, “'भैया’ के साथ क्या गलत है? इसका मतलब है भाई. कुछ कैब वाले मुझे भी भैया बुलाते हैं. मुझे लगता है कि कैब और ऑटो वालों को यात्री से पहले खुद का ऐटीट्यूड चेक करना चाहिए. वह एटीट्यूड के साथ कह रहा है कि ऐटीट्यूड मत दिखाओ.”

reddit cab
Reddit

वहीं एक दूसरे रेडिट यूजर ने कैब ड्राइवर की लिखी सभी लाइनों से सहमति जताई है. उन्होंने लिखा, 

“मैं सभी पॉइंट्स से सहमत हूं. मुझे किसी को ‘भैया’ बुलाना सख्त नापसंद है. मुझे पता चला कि आप सबको ‘सर’ बुलाते हैं. और ये मुझे पसंद है.” 

BENGALURU CAB DRIVER
Reddit

इससे पहले पिछले दिनों कई ऐसी पोस्ट वायरल हो चुकी हैं, जिनमें यात्री कैब ड्राइवर के व्यवहार की शिकायत करते दिखे हैं.

वीडियो: बेंगलुरु कॉन्सर्ट में सिंगर एकॉन की खींची पैंट, वायरल वीडियो पर लोगों ने क्या कहा?

Advertisement