The Lallantop

मुस्लिम लड़की के साथ पार्क में बैठा था लड़का, भीड़ ने आकर पिटाई कर दी, 5 गिरफ्तार

Bengaluru: पुलिस ने बताया कि एक पार्क में हिंदू युवक और मुस्लिम लड़की बाइक पर बैठे हुए थे. तभी कुछ लड़कों ने आकर उन्हें घेर लिया और उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)

बेंगलुरु में हिंदू युवक और मुस्लिम लड़की से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि एक सार्वजनिक पार्क में दोनों युवक-युवती बाइक पर बैठे हुए थे. तभी कुछ लड़कों ने आकर उन्हें घेर लिया और उनसे अभद्रता करनी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने सवाल-जवाब कर वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मुस्लिम लड़की बुर्का पहने हुए थी और अपने दोस्त के साथ पार्क में बैठी थी. तभी लड़कों के एक समूह ने कथित तौर पर उनके एक साथ बैठने पर आपत्ति जताई. समूह के ही एक सदस्य ने लड़की से उसके परिवार के सदस्यों का नंबर मांगा और उससे पूछा,

तुम बुर्का पहनकर एक हिंदू लड़के के साथ बाइक पर क्यों बैठी हो? क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है?

Advertisement

इसके बाद जब लड़की ने अपने परिवार के फोन नंबर साझा करने से इनकार कर दिया और बताया कि लड़का उसका सहपाठी है, तो समूह ने कथित तौर पर लड़के को धमकाने और हमला करने की कोशिश की. इस मामले को लेकर DCP (वेस्ट) एस. गिरीश ने कहा,

हमें महिला की ओर से शिकायत मिली है जिसके आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है. हमने एक किशोर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना चंद्रा लेआउट पुलिस स्टेशन के सुवर्णा लेआउट पार्क में हुई. पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान माहिम, अफरीदी, वसीम, अंजुम और एक नाबालिग के रूप में की है. उन्हें हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: हिंदू लड़की से शादी करने पहुंचे मुस्लिम लड़के की हुई थी पिटाई, अब जान पर खतरा होने की बात कही है

घटना पर राजनीति शुरू

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “यह यूपी-बिहार या मध्य प्रदेश नहीं है. यह प्रगतिशील राज्य है. यहां ऐसी मॉरल पुलिसिंग वाली हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.” प्रियांक खरगे के इस बयान ने सियासी गलियारों में खलबली मचा दी. कर्नाटक की तुलना यूपी से करने पर यूपी BJP ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कभी उत्तर-प्रदेश बना भी नही सकती है. वहीं, मध्य-प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि अपनी कमी छिपाने के लिए प्रियांक, मध्यप्रदेश का नाम ले रहे हैं. प्रियांक के बयान पर बिहार भाजपा ने भी आपत्ति जताई है.

वीडियो: मुस्लिम लड़की से प्यार करने वाले दलित युवक की निर्मम हत्या, हंगामा बढ़ा तो धारा 144 लागू

Advertisement