The Lallantop

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात, कई यात्री घायल

Bardhaman Station Stampede: यह हादसा तब हुआ, जब एक महिला फुट ओवरब्रिज से प्लेटफार्म नंबर 4 पर जाने के दौरान सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गई. इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है

Advertisement
post-main-image
कई यात्री दूसरे की पैरों तले दबकर घायल हो गए. (फोटो: आजतक)

पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार, 12 अक्टूबर की शाम को भगदड़ जैसे हालात बन गए. इस हादसे में कम से कम 6 यात्री घायल हो गए. जबकि, रेलवे का दावा है कि महज 3 यात्री घायल हुए हैं. यह हादसा तब हुआ, जब एक महिला फुट ओवरब्रिज से प्लेटफ़ॉर्म नंबर 4 पर जाने के दौरान सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने आजतक को बताया, प्लेटफॉर्म 4, 6 और 7 पर लगभग एक ही समय में तीन ट्रेनें खड़ी थीं. ट्रेन पकड़ने की जल्दबाजी में यात्री प्लेटफॉर्म 4 और 6 को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज की सीढ़ियों की तरफ बढ़े. इस दौरान एक महिला सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गई, जिससे आसपास मौजूद दूसरे यात्री भी संतुलन खो बैठे और गिर पड़े. इससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई और कई यात्री दूसरे के पैरों तले दबकर घायल हो गए.

हादसे के बाद स्टेशन परिसर में डर और हड़कंप फैल गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि ओवरब्रिज यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है.

Advertisement

सूचना मिलते ही रेलवे की राहत और बचाव टीमें मौके पर पहुंची. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान और कर्मचारी तुरंत घायल यात्रियों की देखभाल के लिए पहुंचे. रेलवे के डॉक्टर भी प्राथमिक उपचार के लिए मौके पर पहुंचे. तीन घायलों को इलाज के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़, महाकुंभ जाने के लिए उमड़ी थी भीड़

पूर्वी रेलवे का भी इस पर बयान सामने आया है. बयान में कहा गया कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं मची थी और घटना के समय यात्रियों की आवाजाही सामान्य थी. साथ ही, किसी के हताहत होने की भी पुष्टि नहीं हुई.

Advertisement

किसी रेलवे स्टेशन पर यह साल का दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले, महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 5 बच्चे भी शामिल थे. 15 फरवरी की रात को प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेले में जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. तभी अचानक भगदड़ मच गई.

वीडियो: महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, CM Yogi ने खुद बता दिया

Advertisement