बांग्लादेश में शुक्रवार 21 नवंबर को बड़ा भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, भूकंप की वजह से तीन लोगों की जान चली गई. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. 50 से ज्यादा लोग घायल हैं. भूकंप के झटके कोलकाता और पश्चिम बंगाल के दूसरे हिस्सों और नॉर्थ-ईस्ट में भी महसूस किए गए.
बांग्लादेश में भूकंप से 3 लोगों की मौत, कोलकाता और नॉर्थ-ईस्ट में भी महसूस किए गए झटके
Earthquake In Bangladesh: कोलकाता में कई लोगों ने सुबह करीब 10:10 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए.


इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने बताया कि भूकंप सुबह 10:08 बजे आया था. इसका केंद्र ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी के साउथ-ईस्ट में था. गहराई 10 किलोमीटर थी.
द ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, भूकंप के दौरान ढाका के बोंगशाल में एक बिल्डिंग की रेलिंग गिर गई. इसमें तीन लोगों की जान चली गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि झटके के दौरान पांच मंजिला बिल्डिंग की रेलिंग अचानक पीड़ितों पर गिर गई.
भूकंप ने ढाका में बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में भी थोड़ी देर के लिए रुकावट डाली. कुछ मिनट बाद खेल फिर से शुरू हो गया और किसी नुकसान की खबर नहीं है.
वहीं, कोलकाता में कई लोगों ने सुबह करीब 10:10 बजे कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कोलकाता में भूकंप के वीडियो भी शेयर किए हैं.
पश्चिम बंगाल के दूसरे हिस्सों, जैसे कूच बिहार, और दक्षिण और उत्तर दिनाजपुर में भी झटके महसूस किए गए. कई लोगों ने गुवाहाटी, अगरतला और शिलांग जैसे शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही.
पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी झटकेइससे पहले सुबह तड़के पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 3 बजकर 9 मिनट पर आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में करीब 135 किमी. गहराई में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की रात हिंद महासागर में भी भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई. इसके अलावा, भूकंप के झटके अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई.
वीडियो: अफगानिस्तान में फिर से भूकंप, ऐतिहासिक ब्लू मस्जिद टूटने पर मुस्लिम मायूस


















.webp)

