The Lallantop

बलिया में BJP नेता ने महिला डांसर के साथ खुलेआम अश्लील हरकतें कीं, बाद में बोले- 'साजिश है साजिश'

उत्तर प्रदेश के बलिया के बीजेपी नेता और सहकारी चीनी मिल के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी का एक बेहद अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक महिला डांसर के साथ आपत्तिजनक हरकत करते नजर आ रहे हैं.

post-main-image
बब्बन सिंह को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है. (India Today)

यूपी के बलिया में बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी को उनकी अश्लील हरकतों वाला वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया है. इस वीडियो में वह एक महिला डांसर के साथ खुलेआम अश्लील हरकतें करते दिखे थे. इसके बाद 15 मई को बीजेपी ने पत्र के जरिये उनके निष्कासन की जानकारी दी. बीजेपी ने कहा कि बब्बन सिंह के आचरण से पार्टी की इमेज पर खराब असर पड़ा है. ये अनुशासनहीनता है, जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निकाला जा रहा है.

बब्बन सिंह का ये कथित वीडियो 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस प्रकरण ने भाजपा की स्थानीय ईकाई में कलह की कलई भी खोल दी है. वीडियो में बब्बन सिंह साफ तौर पर महिला डांसर को आपत्तिजनक तरीके से छू रहे हैं. लेकिन जब इसे लेकर सवाल किए गए तो वो इसे ‘राजनीतिक साजिश’ बताने लगे.

इंडिया टुडे से जुड़े आशीष श्रीवास्तव की रिपोर्ट के अनुसार, बब्बन सिंह ने आरोप लगाया है कि यह बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के पति की ‘साजिश’ है. उन्होंने बताया कि महीना भर पहले वह बिहार में एक बारात में गए थे. वहां केतकी सिंह के पति भी आए थे. बब्बन सिंह ने कहा,

केतकी सिंह के इशारे पर ही मेरी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है. क्योंकि मैं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार हूं. बांसडीह विधानसभा से साल 1993 में भाजपा से चुनाव भी लड़ चुका हूं और अभी भी टिकट का दावेदार हूं.

बब्बन सिंह का दावा है कि केतकी सिंह की बलिया विधायक दयाशंकर सिंह से बनती नहीं है, इसलिए उनको ‘निशाना’ बनाया गया है. इस आरोप पर केतकी सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा,

वो (बब्बन सिंह) मेरे पिता की उम्र के हैं. मुझे वीडियो पर प्रतिक्रिया देने में भी हिचक महसूस हो रही है. वीडियो इतना अश्लील बताया जा रहा है कि उसे देखने की हिम्मत नहीं हुई. किसी से जबरन या साजिशन ऐसा काम नहीं करवाया जा सकता है. वह स्वयं ही अपने विवेक से कर रहे हैं.

केतकी ने आगे कहा कि बब्बन को अपने सम्मानित पद का लिहाज करना चाहिए था. बब्बन सिंह ने खुद को ‘दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार’ बताया था, इस पर भी केतकी सिंह ने उनको जमकर लताड़ा. कहा, 

जो हरकत उन्होंने की है, ऐसा करने वाला व्यक्ति मंत्रीजी (दयाशंकर सिंह) का रिश्तेदार नहीं हो सकता. खुद तो डूब चुके हैं. दूसरों को क्यों ले डूबने पर आमादा हैं.

बता दें कि बब्बन सिंह रघुवंशी बलिया के रसड़ा में चीनी मिल सहकारी संघ के चेयरमैन भी हैं. वह 1993 में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. 

वीडियो: एफआईआर रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मंत्री विजय शाह, सीजेआई ने लताड़ दिया