The Lallantop

अटारी-वाघा बॉर्डर पर कल से फिर शुरू होगी बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, लेकिन दो चीजों के कमी खलेगी

India-Pakistan Border: 7 मई को भारत ने Attari-Wagah Border पर Beating Retreat Ceremony पर रोक लगा दी थी. अब इसे फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. हालांकि, भारत ने दो बड़े बदलाव किए हैं.

post-main-image
अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिन बाद बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू हो रही है. (PTI)
author-image
कमलजीत संधू

अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) पर फिर से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat Ceremony) की शुरुआत होने जा रही है. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर तनाव कम हो रहा है. ऐसे में मंगलवार, 20 मई को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी शुरू करने का फैसला किया गया है. हालांकि, भारत की तरफ से दो बड़े फेरबदल किए गए हैं. पहला, सेरेमनी के दौरान भारत की साइड से दरवाजे नहीं खोले जाएंगे. दूसरा, एक-दूसरे से हाथ मिलाने की रस्म भी नहीं होगी.

इंडिया टुडे से जुड़े जितेंद्र और कमलजीत संधू की रिपोर्ट के मुताबिक, अटारी-वाघा सीमा पर कल से छोटे स्तर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान दोनों देशों के दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. फिर से शुरू हो रही बीटिंग रिट्रीट में दर्शकों को आने की इजाजत है. लेकिन उनको दोनों तरफ के गेट बंद होने और सैनिकों के हाथ ना मिलाने की कमी खलेगी.

दरअसल, 6-7 मई की दरम्यानी रात को पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई. 7 मई को ही बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को रद्द कर दिया था.

दूसरी तरफ, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर खेती करने वाले किसानों को भी राहत मिली है. मंगलवार, 20 मई से किसान फिर से कांटे वाले तार पार करके अपने खेतों में जा सकेंगे.

पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप धालीवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा,

"कल से पंजाब के बॉर्डर के किसान फिर से खेती करने कांटे वाले तार के पार जा सकेंगे. आज बीएसएफ से मीटिंग करके मैंने बॉर्डर के किसानों को उनकी जमीन तक जाने का रास्ता खुलवाया. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की वजह से बॉर्डर के किसानों को खेती का नुकसान हो रहा था."

10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य हमले रोकने पर सहमति बनी थी. अब धीरे-धीरे बॉर्डर पर हालात सामान्य हो रहे हैं.

वीडियो: Sofiya Qureshi के मामले में BJP मंत्री Vijay Shah को Supreme Court से फिर मिली फटकार

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स