The Lallantop

Google Maps ने असम पुलिस को नगालैंड पहुंचा दिया, स्थानीय लोगों ने बंधक बना लिया

Google Maps की मदद से जोरहाट जिले में रेड करने जा रही Assam Police गलती से Nagaland की सीमा में चली गई. जहां स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. और उन्हें बंधक बना लिया.

Advertisement
post-main-image
गूगल मैप्स के सहारे असम पुलिस नागालैंड पहुंच गई. (AI Image)

असम में रेड करने जा रही पुलिस (Assam Police) की एक टीम को गूगल मैप्स (Google Maps) ने नगालैंड पहुंचा दिया. यहां स्थानीय लोगों ने इन पुलिसवालों को अपराधी समझ कर उनको बंधक बना लिया. क्योंकि अधिकतर पुलिस वाले सिविल ड्रेस में थे. और मॉडर्न हथियारों से लैस थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

असम पुलिस के एक अधिकारी ने 8 जनवरी को यह जानकारी दी. उनके मुताबिक, असम के जोरहाट जिले की 16 सदस्यीय पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इस दौरान गूगल मैप के दिखाए गए रूट को फॉलो करते हुए टीम अनजाने में नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई. यहां स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया. और उन्हें रात भर बंधक बना कर रखा.

उन्होंने बताया, 

Advertisement

 ये एक चाय बागान क्षेत्र था, जिसे गूगल मैप्स पर असम में दिखाया गया था. लेकिन यह वास्तव में नगालैंड की सीमा में था. गूगल मैप्स के सहारे रास्ता देख रही पुलिस की टीम कंफ्यूजन के चलते नगालैंड में चली गई. यहां स्थानीय लोगों ने पुलिस की टीम को मॉडर्न हथियारों के साथ देखा तो उन्हें अपराधी समझ लिया. उन्हें लगा कि ये लोग किसी वारदात को अंजाम देने आए हैं. इसलिए पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि 16 पुलिसवालों में से केवल तीन ही वर्दी में थे. और बाकी सिविल ड्रेस में थे. इसके चलते स्थानीय लोगों में भी कंफ्यूजन पैदा हो गई. उनके हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है.

ये भी पढ़ें - असम पुलिस का मुठभेड़ वाला दावा संदेह के घेरे में! मृतकों के घरवालों ने वीडियो का हवाला देकर उठाए सवाल

Advertisement

नगालैंड में पुलिस वालों को बंधक बनाए जाने की सूचना मिलने के बाद असम पुलिस ने मोकोकचुंग के पुलिस SP से संपर्क किया. जिन्होंने असम पुलिस के जवानों को बचाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी. स्थानीय पुलिस के समझाने के बाद लोगों ने घायल पुलिसकर्मी समेत 5 जवानों को छोड़ दिया. हालांकि बाकी 11 लोगों को उन्होंने रातभर बंधक बनाकर रखा. और सुबह में उन्हें छोड़ा. बंधक बनाए गए सभी पुलिसवाले जोरहाट पहुंच गए हैं.

वीडियो: 'असम पुलिस मूक दर्शक बनी रही', खरगे ने अमित शाह से क्या-क्या शिकायत की?

Advertisement