The Lallantop

गले में डालकर कोबरा सांप से खेल रहा था, जीभ पर कटवाया, अब ICU में है भर्ती

Snake Bite: सांप से कटवाने के कुछ घंटे बाद शख़्स की तबीयत ख़राब होने लगी. तेज़ी से उसकी बिगड़ती तबीयत देखकर ग्रमीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां हाइवे किनारे उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे ICU में भर्ती किया है.

Advertisement
post-main-image
घटना का वीडियो भी हो रहा है वायरल. (वीडियो ग्रैब)

सांप से मज़े लेना एक शख़्स को भारी पड़ गया. शख़्स अपने गले में सांप को डालकर उससे खेल रहा था. इस दौरान शख़्स ने सांप से खुद की जीभ पर कटवाया. लेकिन यह हरकत उसे भारी पड़ गई. इसके बाद उसकी हालत ऐसी बिगड़ी की अब वह ICU में भर्ती है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक के इनपुट के मुताबिक, मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है. यहां के गजरौला ब्लाक के गांव हैवतपुर गोसाई में शुक्रवार 13 जून को एक टूटी दीवार के नीचे से सांप निकल आया. ग्रामीणों ने सांप को वहां से भगा दिया. लेकिन गांव के ही रहने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू ने सांप को पकड़कर अपने गले में डाल लिया.

सांप को पकड़ने के बाद वह उससे खेलने लगा. इसके बाद उसने जबरन सांप के मुंह से अपनी जीभ पर टच कराया. लेकिन यह खेल उसे महंगा पड़ गया. सांप ने जीतू की जीभ पर ही डस लिया. उस समय तो उसे कुछ नहीं हुआ.

Advertisement

लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी तबीयत ख़राब होने लगी. तेज़ी से उसकी बिगड़ती तबीयत देखकर ग्रमीण उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. यहां हाइवे किनारे उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे ICU में भर्ती किया है.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में डॉक्टर लाल सिंह के हवाले से बताया गया कि सांप काफी जहरीला था. शुरुआती इलाज के बाद मरीज़ को हायर सेंटर रेफर किया गया है. उसे ICU में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वह होश में ही नहीं है.

ग्राम प्रधान हैप्पी चौधरी ने बताया कि जीतू की हालत अभी भी नाज़ुक है. ग्रामीणों के सामने ही उसको सांप ने काटा था. वे उसके इलाज में लगे हैं. गांव के लोग केवल वीडियो बनाते रहे. किसी ने उसको रोका नहीं है. सांप कोबरा था, जो काफी ज़हरीला होता है.

Advertisement

परिवार में जीतू की पत्नी के अलावा उसके तीन बेटे हैं. वे मेहनत-मज़दूरी करते हैं. जीतू खुद भी पहले राजमिस्त्री का काम करता था. अब कुछ दिनों से विद्युत विभाग के ठेकेदार के साथ प्राइवेट लाइन मैन है.

वीडियो: मणिपुर पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, 300 से ज्यादा हथियार मिले

Advertisement