The Lallantop

Amazon-Flipkart के न्यू ईयर ऑफर ये रहे, फोन से लेकर लैपटॉप्स पर मिल रही छूट, धोखे से बचने के तरीके भी जानिए

Amazon, Flipkart, Myntra और Vijay Sales जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नए साल (New Year Sales) की सेल चल रही है. जानिए इस सेल में कौन सी डील वाकई में आपके पैसे बचा सकती है. इसके अलावा बताएंगे कैसे करे शापिंग और कैसे बचें मार्केट गिमिक से.

post-main-image
साल के अंत में आई ये बड़ी डील (तस्वीर : लल्लनटॉप)

नया साल आने को है. कईयों के वैकेशन ट्रिप भी चल रहे होंगे. छुट्टियों और त्योहारों के आते ही एक और चीज नत्थी हो आती है. ई-कॉमर्स वेबसाइट की (Amazon Flipkart Discount Sale) सेल. मसलन, 15 हजार का फोन सेल में 9,999 की कीमत पर मिलने लगता है. नए साल को लेकर भी कुछ ऐसे ही ऑफर्स (New Year Discount Sale) आए हैं, लेकिन इन ऑफर्स में कुछ गिमिक्स भी हैं. हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं. ताकि आपको सिर्फ और सिर्फ फायदा हो!

एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिन्त्रा और विजय सेल्स कुछ टॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं. आप शॉपिंग कहीं से भी करें लेकिन एक बात ध्यान रखें कि सेल्स के दौरान अक्सर सस्ते सामान को हाई प्राइज टैग लगाकर उसे ऑफर बताकर बेच दिया जाता है. माने 15 हजार के फोन को 16 हजार का बताकर 30% डिस्काउंट का टैग लगा दिया जाए. सेल्स के दौरान इस तरीके के ऑफर आना आम बात है. हम आपको इन धोखों से बचने का तरीका भी बताएंगे, लेकिन उससे पहले डील्स के बारे में जान लेते हैं.

Amazon Discount Deals

शुरुआत एमेजॉन से करते हैं. एमेजॉन पर सेल की शुरुआत हो चुकी है, जो कि 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगी. लेकिन कुछ ही प्रोडक्ट्स के लिए. पहली तगड़ी डील डेल के लैपटॉप 'Vostro 3510' पर है. ये लैपटॉप बजट में आने वाला परफेक्ट पैकेज है. वोस्ट्रो सीरीज अपने कम पैसे में बढ़िया फीचर के लिए जाना जाता है.

क्या अच्छा है? विंडोज लैपटॉप की कैटेगरी में डेल के लैपटॉप सबसे महंगे आते हैं. ऐसे में i5 प्रोसेसर के साथ ये लैपटॉप वर्थइट है. अगर आप डेली यूज के लिए लैपटॉप देख रहे हैं उस स्थित में ये ‘मोर देन इनफ’ है. इसमें 256 जीबी की SSD के साथ 1 टीबी की हार्ड ड्राइव है. 8 जीबी रैम, विडोंज 11 के साथ बैकलिट की-बोर्ड (की-बोर्ड जिसमें लाइट जलती है) के साथ फिंगर प्रिंट सेंसर भी है. 

कमी - इस लैपटॉप में टाइप-C पोर्ट नहीं है. जो कि भारी खामी है. वहीं मार्केट में इंटेल के 14th जेनेरेशन भी आ चुकी हैं. लेकिन ये लैपटॉप 11th जेनेरेशन का प्रोसेसर ऑफर करता है. लेकिन इसके बाद भी ये एक परफेक्ट पैकेज है. 

आमतौर पर ये लैपटॉप 55 हजार रुपये से ऊपर का आता है. अभी यह 45 हजार तक का मिल रहा है.

Flipkart Discount Deals

फ्लिपकार्ट पर iPhone 16 की कीमत 67,900 बताई जा रही है. इसी प्राइज के आसपास सैमसंग का गैलेक्सी एस23 (Samsung Galaxy S23) भी अवेलेबल है. उसे भी चेक आउट कर सकते हैं. फ्लैगशिप सेगमेंट में दोनों तगड़े फोन हैं. आमतौर पर iPhone 16 का सबसे बेसिक वर्जन 80 हजार रुपये का मिलता है. वहीं सैमसंग गैलैक्सी S23 की कीमत भी इसी प्राइस रेंज में रहता है.

इसके अलावा बजट सेगमेंट में मोटोरोला के फोन motorola Edge 50 neo की काफी बात हो रही है. फिलहाल ये 19,999 की कीमत पर मिल रहा. ठीक इसी प्राइज पर Nothing Phone (2a) भी अवेलेबल है. दोनों ही फोन अपने सेगमेंट में बेस्ट फीचर ऑफर करते हैं. इनके अलावा CMF, वीवो सहित कई फोन पर ऑफर चल रहे हैं, आप अपनी जरुरतों से किसी भी फोन को खरीद सकते है. इन फोन्स में भी 4 से 5 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें - Nothing Phone (2a) : कम पैसों में अच्छा एंड्रॉयड अनुभव देने में कंपनी पास हुई या फेल?

विजय सेल्स पर 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक सेल आने को है. प्राइमरी ये सेल एप्पल के प्रोडक्ट्स पर होगी. सेल में एप्पल वॉच सीरीज 8 ( Apple Watch Series 8) की कीमत 19,999 बताई जा रही है. इसी तरह एप्पल आईपैड (Apple iPad 9th Generation) की कीमत 23,990 से शुरु होगी. ध्यान रहे इस टैबलेट में सिम नहीं लगेगी ये वाईफाई बेस्ड टैबलेट हैं. इसके अलावा एमेजॉन पर Samsung Galaxy Tab S6 Lite इसी कीमत पर मिल रहा है. आप अपनी पसंद के मुताबिक इन्हें खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स पर भी 10 से 15 हजार रुपये तक की छूट देने की तैयारी है.

कैसे बचें?

हमने आपको ऊपर बताया कि इन वेबसाइट्स पर कई तरह के गिमिक्स भी दिए जाते हैं. और हमने आपसे ये भी कहा था कि हम आपको बचने के तरीके भी बताएंगे. इन धोखों से बचने के लिए आप कुछ एक्सटेंशन यूज कर सकते हैं. उदाहरण के लिए ‘Buyhatke’ या फिर ‘Keepa’. ये एक्सटेंशन प्रोडक्ट की प्राइज हिस्ट्री बताते हैं. क्या वाकई में फलाना प्रोडक्ट सस्ता हो गया या फिर डिस्काउंट का टैग लगाकर हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है.

एक्सटेंशन आपके वेब ब्राउजर में एक्स्ट्रा फीचर जोड़ देते हैं. गूगल क्रोम में इन्हें एक्सटेंशन और फायर फॉक्स में इसे एड ऑन कहते हैं. तो आप अपने वेब ब्राउजर के हिसाब से किसी भी प्राइज ट्रैकर की सहायता से ही शॉपिंग करें.

वीडियो: ED के ऑफिसर के घर CBI की छापेमारी, टोटल 1.1 करोड़ रुपये जब्त