2019 में महात्मा गांधी के पुतले पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर अलीगढ़ के कारोबारी और कभी इनके साथी रहे अभिषेक गुप्ता की हत्या का आरोप लगा है. इस मामले में पूजा के पति अशोक पांडे, शूटर मोहम्मद फजल और मोहम्मद आसिफ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा पांडे को CM योगी की पुलिस ने अब क्यों गिरफ्तार किया?
2019 में पूजा का एक वीडियो आया था. इसमें वो एयर पिस्टल से महात्मा गांधी के पुतले पर तीन गोलियां चलाते नज़र आई थीं. तब भी जेल जाना पड़ा था.


पुलिस के मुताबिक, पूजा को शुक्रवार, 10 अक्टूबर की शाम जयपुर-आगरा हाईवे पर भरतपुर से गिरफ्तार किया गया. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज कुमार जादौन ने बताया,
अभिषेक के परिवार का दावा है कि वो (पूजा) बीते कुछ समय से उसका यौन उत्पीड़न कर रही थी. पूजा कथित तौर पर अभिषेक के साथ सभी संबंध तोड़ने के बाद, उसे जान से मारने की योजना बना रही थी.
26 सितंबर 2025 की तारीख. अलीगढ़ के खैर इलाके में मौजूद खैरेश्वर चौराहे का बस स्टैंड. अभिषेक गुप्ता अपने पिता और चचेरे भाई के साथ हाथरस जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद, अभिषेक के छोटे भाई आशीष गुप्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोप लगाया,
मेरे पिता और चचेरा भाई बस में चढ़े. अभिषेक को बाइक सवार दो लोगों ने रोका. उन्होंने उस पर गोली चलाई और मौके से भाग गए. उसके सिर में गंभीर चोट आई…
अलीगढ़ (शहर) के SP मृगांक शेखर पाठक के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला है कि ये एक व्यापारिक सौदा था, जो पूजा और अभिषेक के बीच खराब हो गया था. इससे पहले, SP ने बताया था कि पुलिस ने अशोक पांडे और फजल को गिरफ्तार कर लिया है. फजल 2016 से कपल के घर पर काम कर रहा था. SP पाठक ने कहा,
महात्मा गांधी के पुतले पर गोली मारी थीहमें पता चला है कि 3 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था. इसमें से 1 लाख रुपये पहले दिए जा चुके थे.
पूजा ने 2019 में विवाद खड़ा कर दिया था. वो उस समय कथित तौर पर अखिल भारत हिंदू महासभा (ABHM) की राष्ट्रीय सचिव थीं. तब उन्हें अपने पति के साथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी हत्या का ‘रिक्रिएशन’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
एक वीडियो में वो एयर पिस्टल से महात्मा गांधी के पुतले पर तीन गोलियां चलाते हुए दिखीं. इसके बाद उसे (बापू की प्रतिमा) आग लगा दी गई. वीडियो में वो ‘गोडसे जिंदाबाद’ के नारे लगाते भी दिखी थीं. नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की थी. पूजा शकुन के पति अशोक पांडेय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.
आज के अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नीरज कुमार जादौन तब भी इसी पद पर तैनात थे. तब उन्होंने इस मामले में 11 लोगों की गिरफ्तारी का नेतृत्व किया था. दिलचस्प बात है कि उन 11 लोगों में से एक (अब मृतक) अभिषेक गुप्ता भी थे. अभिषेक हाथरस के रहने वाले थे और अलीगढ़ के खैर इलाके में उनका बाइक शोरूम था.
वीडियो: महात्मा गांधी की प्रतिमा पर गोली चलाने वाली पूजा शकुन पर अब हत्या का आरोप