केरल के अलाप्पुझा ज़िले में हुए कार एक्सीडेंट में 5 मेडिकल छात्रों की मौत को गई है (Kerala car bus accident). बताया गया कि इन छात्रों की कार की टक्कर एक केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) के बस से हो गई थी. वहीं, इस एक्सीडेंट में बस में सवार कई लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं. जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है. हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई है.
केरल सड़क हादसे में 5 मेडिकल छात्रों की मौत, कार और बस की भीषण टक्कर से हुई दुर्घटना
Kerala Accident: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना में 3 छात्र घायल भी हैं. बताया गया कि मृतक छात्र TD Medical College के छात्र थे. वो MBBS की पढ़ाई कर रहे थे.

इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, मृतक छात्र अलाप्पुझा के ही थिरुमाला देवास्वोम मेडिकल कॉलेज (TD Medical College) के फ़र्स्ट ईयर के छात्र थे. वो MBBS की पढ़ाई कर रहे थे. घटना अलाप्पुझा के कलारकोडु में 2 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे हुई. जिस वक़्त ये हादसा हुआ, उस वक़्त भारी बारिश हो रही थी. जो दुर्घटना से एक घंटे पहले से जारी थी.
अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण ये दुर्घटना हुई. मृतकों की पहचान आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन, मुहम्मद जब्बार, देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम के रूप में हुई है. अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट आशा सी. अब्राहम ने इसकी जानकारी दी है. बताया गया कि इनमें से देवनंदन और मुहम्मद इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं और बाक़ी तीनों केरल के ही.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हादसा इतना भयानक था कि अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ गया. अधिकारियों का कहना है कि जिन बस सवार यात्रियों को चोटें आई हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. द हिंदू की ख़बर के मुताबिक़, कार में तीन और लोग सवार थे. जो गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया,
कार अलपुझा की तरफ़ जा रही थी. जबकि बस गुरुवायुर से कायमकुलम जा रही थी. टक्कर के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार को काटकर पीड़ितों को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें - पहली पोस्टिंग पर जॉइन करने जा रहे थे ट्रेनी IPS अफसर, सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की बस से सीधी टक्कर हुई. मोटर वाहन विभाग(MVD) अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण ये दुर्घटना हुई. दुर्घटना के कारण नेशनल हाइवे पर यातायात जाम हो गया था. हालांकि, बाद में स्थिति कंट्रोल में आ गई.
वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: स्पीड में ओवरटेक, कार की छत उड़ी, देहरादून एक्सीडेंट कैसे हुआ?