The Lallantop

आगरा के जिम ट्रेनर पर कनाडाई महिला से रेप का आरोप, पीड़िता का दावा- 'खुद को रॉ एजेंट बताता था'

महिला डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये साहिल से मिली थी. उसका कहना है कि साहिल ने खुद को भारतीय सेना का ‘अंडरकवर अफसर’ (रॉ एजेंट) बताया था. वहीं मामला सामने आने के बाद पता चला है कि साहिल आगरा के शास्त्रीपुरम में जिम ट्रेनर का काम करता है.

Advertisement
post-main-image
जिम ट्रेनर पर विदेशी महिला से रेप का आरोप. (फोटो: इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक जिम ट्रेनर पर कथित रूप से एक विदेशी महिला से रेप करने का आरोप लगा है. ये भी आरोप है कि वो खुद को भारत की खुफिया एजेंसी 'RAW का एजेंट' बताता था. पीड़ित महिला कनाडा की नागरिक बताई गई है. उसी का दावा है कि आरोपी खुद को रॉ एजेंट बताता था. महिला का आरोप है कि युवक ने झूठ बोलकर उसके साथ कई दफा शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उसने बातचीत बंद कर दी. इस बीच वो गर्भवती हो गई. महिला का कहना है कि जब उसने आरोपी को इसकी जानकारी दी तो उसने उसे ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

आरोपी का नाम साहिल शर्मा है. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये साहिल से मिली थी. उसका कहना है कि साहिल ने खुद को भारतीय सेना का ‘अंडरकवर अफसर’ (रॉ एजेंट) बताया था. वहीं मामला सामने आने के बाद पता चला है कि साहिल आगरा के शास्त्रीपुरम में जिम ट्रेनर का काम करता है.

रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है,

Advertisement

“मैं मार्च में भारत घूमने आई थी. उस समय मैं पहली बार साहिल से मिली. मुलाकात के बाद हमारी बातचीत होने लगी. साहिल ने 20 मार्च को ताजनगरी के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. वहां उसने एक कमरा बुक किया. जहां रात में डिनर के बाद मुझसे वहां रुकने के लिए कहने लगा. जब मैं कमरे में गई तो उसने वहां मुझे कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा ऑफर किया. उसे खाने के बाद मुझे नशा होने लगा जिसके बाद मैं बेहोश हो गई.”

महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद साहिल ने उसका ‘रेप’ किया. जब वो होश में आई और उसे इसका एहसास हुआ तो उसने इसका विरोध किया. महिला के मुताबिक बहस के बीच साहिल ने खुद को खुफिया एजेंसी का एजेंट बताया. उसने कहा कि इस बारे में उसके परिवार और दोस्तों को भी कुछ नहीं पता है. महिला ने कहा कि इसके बाद साहिल उससे शादी करने की बात करने लगा. 

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद साहिल ने अपनी मां से मिलवाने के लिए उसे फिर से आगरा बुलाया. इस दौरान अगस्त और सितंबर के महीने में वो साहिल से कई बार मिली. शिकायत महिला ने पुलिस को बताया, “जब मैं कनाडा वापस गई तो मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला. इसकी खबर मैंने साहिल को दी. यह सुनने के बाद साहिल ने धमकी दी कि वह मेरी न्यूड फोटोज ‘डार्क’ वेबसाइट पर अपलोड कर देगा.” 

Advertisement

सिकंदरा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 123, 351(2), 74 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

वीडियो: आगरा के पास कैसे क्रैश हुआ एयर फोर्स का MiG-29 विमान?

Advertisement