The Lallantop

देश के सबसे अमीर CM हैं चंद्रबाबू नायडू, सबसे 'गरीब' मुख्यमंत्री के पास सिर्फ 15 लाख रुपये: रिपोर्ट

भारत के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 13 यानी 42 प्रतिशत मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से 10 गंभीर आपराधिक मामलों वाले मुख्यमंत्री हैं. देश में केवल 2 महिला मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
post-main-image
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु सबसे अमीर तो ममता बनर्जी सबसे निर्धन मुख्यमंत्री. (तस्वीर:PTI)

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमीर मुख्यमंत्रियों की सूची में सबसे 'गरीब' हैं, मतलब अंतिम स्थान पर हैं. भारत के मुख्यमंत्रियों की औसत आय देश के प्रति व्यक्ति आय से 7 गुना अधिक है. देश में दो मुख्यमंत्री अरबपति हैं. मुख्यमंत्रियों की औसतन संपत्ति कुल 52.59 करोड़ रुपये है. चुनावी प्रक्रियाओं का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR ने 30 दिसंबर को एक रिपोर्ट छापी है. इसी में देश के मुख्यमंत्रियों की संपत्तियों का ब्योरा छपा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
नायडू सबसे अमीर तो ममता सबसे गरीब

ADR के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ टॉप पर हैं. उनके बाद 332 करोड़ रुपये के साथ अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खंडू हैं. कर्नाटक के सिद्धारमैया की आय 51 करोड़ है और वे अमीर मुख्यमंत्रियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सूची में अगला नंबर है नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो का. उनकी संपत्ति 46 करोड़ रुपये है. इसके बाद पिछले साल मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मोहन यादव का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ बताई गई है.

वहीं, ममता बनर्जी 15 लाख की संपत्ति के साथ सबसे अंतिम पायदान पर हैं. उनसे ऊपर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का नाम है जिनकी संपत्ति 55 लाख रुपये है. इसके बाद केरल के पिनराई विजयन, दिल्ली की आतिशी और राजस्थान के भजन शर्मा का नाम है. तीनों की संपत्ति एक करोड़ से अधिक बताई गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:Adani-Wilmar से अलग होगा अडानी समूह, अपनी 44% हिस्सेदारी बेचेगा

देश में 42% मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

ADR और नेशनल इलेक्शन वॉच ने देश की सभी राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के मौजूदा 31 मुख्यमंत्रियों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया है. यह उनके पिछले चुनाव में लड़ने से पहले प्रस्तुत किए गए शपथपत्रों पर आधारित है. केंद्र शासित प्रदेशों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1630 करोड़ रुपये है.

31 में से 13 यानी 42 प्रतिशत मुख्यमंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनमें से 10 ‘गंभीर आपराधिक मामलों’ वाले मुख्यमंत्री हैं. देश के 31 मुख्यमंत्रियों में से केवल 2 महिला मुख्यमंत्री हैं. साल 2023-2024 में भारतियों की प्रति व्यक्ति आय लगभग 1 लाख 85,854 रुपये थी, जबकि एक मुख्यमंत्री की औसत आय 13 लाख 64,310 रुपये है. यह भारतियों के औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है.

Advertisement

वीडियो: सोशल लिस्ट : जैसलमेर के मोहनगढ़ पर फटी जमीन, वायरल वीडियो में सरस्वती नदी होने का दावे क्यों?

Advertisement