The Lallantop

रायपुर में बड़ा सड़क हादसा, महिलाओं और नवजात समेत 13 लोगों की मौत

Raipur Accident: रायपुर के चटौद गांव का एक परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव में गया था. लौटते वक्त रायपुर-बलौद बाज़ार रोड पर सारागांव के पास उनके ट्रक की टक्कर एक बड़े ट्रेलर से हो गई.

post-main-image
हादसे के कारणों की जांच कर रही है पुलिस. (फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
सुमी राजाप्पन

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक सड़क हादसे (Accident In Raipur) में 13 लोगों की जान चली गई. 11 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. जान गंवाने वालों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. हादसा ट्रक और ट्रेलर के टकराने की वजह से हुआ. जान गंवाने वाले लोग ट्रक (माजदा) में सवार होकर एक कार्यक्रम से लौट रहे थे.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में एक न्यूज़ एजेंसी के हवाले से बताया गया कि रायपुर के चटौद गांव का एक परिवार एक कार्यक्रम में शामिल होने बंसरी गांव में गया था. लौटते वक्त रायपुर-बलौद बाज़ार रोड पर सारागांव के पास उनके ट्रक की टक्कर एक बड़े ट्रेलर से हो गई. हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

यह भी पढ़ेंः MP में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों की मौत, 4 घायल

k
घायलों को अस्पताल पहुंचाते लोग. (फोटो- इंडिया टुडे)

रिपोर्ट के मुताबिक, जान गंवाने वालों में नौ महिलाएं, एक बच्चा और एक छह महीने का नवजात भी शामिल है. रायपुर के जिला कलेक्टर गौरव सिंह ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की जान चली गई. 11 लोग घायल हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे के बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को मौके से हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया.

उधर, छत्तीसगढ़ के ही धमतरी में एक और हादसा हुआ. यहां रविवार 11 मई की शाम एक पिकअप गाड़ी के पलटने से हादसा हुआ. इसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. छह से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हैं. पिकअप में सवार लोग एक शादी से लौट रहे थे.

d
बैलेंस बिगड़ने से पलटी पिकअप. (फोटो- इंडिया टुडे)

 

हादसा  धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के पाथर गांव के पास हुआ. पिकअप में महिलाएं, बच्चे और अन्य लोग भी थे. सभी लोग कोरगाव में एक शादी में शामिल होने गए थे. वापस लौटते वक्त अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई. 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ गंभीर लोगों को रायपुर में इलाज के लिए रेफर किया गया. गनीमत रही कि बच्चों को मामूली चोटें ही आईं.

वीडियो: Pakistan ने सीजफायर का उल्लंघन किया तो? Indian Army ने दे दिया जवाब