The Lallantop
Advertisement

MP में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी वैन, 10 लोगों की मौत, 4 घायल

मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार की दोपहर दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. 4 घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Mandsaur accident
मंदसौर हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई (फोटोः सोशल मीडिया)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
27 अप्रैल 2025 (Updated: 27 अप्रैल 2025, 08:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur Accident News) में रविवार, 27 अप्रैल की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक वैन ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, फिर बेकाबू होकर होकर सीधे कुएं में जा गिरी. वैन में 13 लोग सवार थे. बाइक सवार समेत हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. 4 लोग घायल हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए एक स्थानीय व्यक्ति भी कुएं में उतरा था. जहरीली गैस के कारण उसकी भी मौत हो गई. हादसा दोपहर डेढ़ बजे के आसपास मंदसौर के नारायणगढ़ थाना इलाके में बुधा-टकरावत जंक्शन के पास हुआ.

वैन को क्रेन की मदद से कुएं से निकाला गया. जिस मोटरसाइकिल को टक्कर मारी गई थी, उसे चला रहे गोबर सिंह की भी मौत हो गई. वह आबाखेड़ी के रहने वाले थे. एसपी अभिषेक आनंद ने टीओआई को बताया कि वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे, जो उज्जैन के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा में आंतरी माता मंदिर जा रहे थे. आनंद ने बताया,

हादसे के बाद 3 साल की बच्ची समेत 4 घायलों को बचा लिया गया. उन्हें इलाज के लिए मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान 26 साल की माया कीर, 3 साल की प्रियांशी, 12 साल के देवेंद्र और 27 साल के मुकेश के रूप में हुई है. 

उन्होंने आगे बताया कि स्थानीय पुलिस, होमगार्ड कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. कुएं से डूबी वैन को निकालने के लिए क्रेन मंगवाई गई थी. डीआईजी रतलाम मनोज सिंह ने हादसे में 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया,

गाड़ी में 13 लोग सवार थे. 4 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है. 9 लोगों की मौत हो गई. बाइक सवार की भी जान चली गई. गांव का एक बहादुर मनोहर जो कुएं में उतरा था, उसकी भी मौत हो गई. इस तरह से हादसे में कुल 10 लोगों की जान गई है. एक शव अभी कुएं में है. उसे भी निकाल लिया जाएगा. 

हादसे की वजह के बारे में बताते हुए डीआईजी ने बताया कि वैन ने एक बाइक वाले को टक्कर मारी. फिर बेतहाशा स्पीड में भागा, जिसके बाद खेत के कुएं में आकर गिर गया.

बचाव कार्य की निगरानी के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, जिला कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी और एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने कुएं में गिरे लोगों की जान बचाने की कोशिश की. इस दौरान कुएं में उतरे मनोहर सिंह की दम घुटने से मौत हो गई. 

वीडियो: पहलगाम हमले के बारे में पूछने पर क्यों भागने लगे लोग? आतंकी के गांव जाकर क्या पता चला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement