The Lallantop

किडनैपिंग, गैंगरेप और जबरन देह-व्यापार... 13 साल की मासूम की कहानी सुन कलेजा कांप जाएगा

उत्तर प्रदेश के बस्ती से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की बच्ची को उसके स्कूल से बाहर अगवा कर लिया गया. इसके बाद उसका कई दिनों तक गैंगरेप किया गया और देहव्यापार भी कराया.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने मामले में शामिल मुख्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo: ITG)

उत्तर प्रदेश के बस्ती में 13 साल की एक बच्ची को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसे देहव्यापार में धकेल दिया गया. बच्ची किसी तरह वहां से भागी तो मदद करने वाले ने भी उसके साथ रेप किया. किसी तरह बच्ची जब पुलिस को मिली तब जाकर उसने रूह कंपा देने वाली पूरी आपबीती सुनाई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बच्ची बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कक्षा में पढ़ती है. उसने पुलिस को बताया कि 25 अगस्त को उसे सीमा नाम की महिला ने स्कूल से बाहर बुलाया था. बाहर जाने के बाद उसे महिला एक ट्रक के पास लेकर गई, जहां ट्रक ड्राइवर ने उसे जबरदस्ती ट्रक में बैठा लिया.

देह व्यापार में धकेला

बच्ची ने बताया कि ड्राइवर फिर उसे सुनसान जगह पर लेकर गया, जहां उसके साथ आठ लोगों ने गैंगरेप किया. इसके बाद महिला ने बच्ची को एक दूसरे ट्रक ड्राइवर को सौंप दिया. उसने भी बच्ची के साथ कई बार रेप किया. फिर उसने भी बच्ची को किसी दूसरे ट्रक में बिठा दिया. उस ट्रक में सीमा भी थी, जिसने बच्ची को किडनैप कराया था.

Advertisement

बच्ची ने आगे बताया कि फिर सीमा उसे फैजाबाद लेकर गई, जहां कमरे में बंधक बनाकर उसका कई लोगों से रेप कराया. यहां पर उसे 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया. इस दौरान महिला के रिश्तेदार समेत कई लोगों ने बच्ची का शारीरिक शोषण किया. बच्ची के अनुसार सीमा ने ट्रक ड्राइवर के साथ मिलकर तय किया था के वह लोग इससे देह व्यापार कराएंगे. जो पैसा मिलेगा उसे आपस में बांट लेंगे.

जिससे मदद मांगी, उसने भी किया रेप

बच्ची जब विरोध करती थी तो सीमा उसे पीटती थी और उसकी हत्या करने की धमकी भी देती थी. बच्ची किसी तरह 6 सितंबर की शाम उसके चंगुल से भाग निकली. उसे हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर मिला, जिससे उसने मदद मांगी. ट्रक ड्राइवर ने उसे बस्ती छोड़ने की बात कही, लेकिन आगे ले जाकर उसने भी बच्ची के साथ बलात्कार किया. बच्ची ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने उसे पश्चिम बंगाल में बेचने की बात कही थी. हालांकि इस बीच यह ट्रक पुलिस ने रोक लिया और बच्ची को छुड़ा लिया.

पुलिस ने आज तक को बताया कि तिलकपुर के पास ट्रक को रोककर बच्ची को बरामद किया गया. उससे पूछताछ के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर सुभाष, सीमा और राम सहाय फुटहिया को सात सितंबर को गिरफ्तार कर लिया गया. पंकज और सुनील नाम के दो आरोपी अभी भी फरार थे, जिन पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया. सोमवार को पुलिस को दोनों की कुट्टापुट्टी गांव के पास छिपे होने की सूचना मिली.

Advertisement
आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस उन्हें पकड़ने पहुंची तो दोनों आरोपी भागने का प्रयास करने लगे. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की. इसके बाद पुलिस ने दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपियों ने बच्ची को 14 दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ गैंगरेप किया.

वीडियो: बिहार में रेलवे स्टेशन से महिला को अगवा कर किया गैंगरेप, दो गिरफ्तार

Advertisement