पड़ताल: क्या मौलवी के रेप करने की वजह से बकरी ने इंसान जैसे बच्चों को जन्म दिया?
वायरल पोस्ट में एक बकरी दिख रही है. उसके पास एक नवजात बच्चा लेटा है. लोग लिख रहे हैं कि एक मौलवी ने इस बकरी के साथ बलात्कार किया. जिसकी वजह से बकरी ने इंसान जैसे बच्चे को जन्म दिया. हकीकत कुछ और है.
देश में सबसे ज्यादा कोई चीज हो रही है, तो वो शायद रेप ही है. अखबारों में. टीवी पर. सोशल मीडिया के ऊपर. लोगों के बीच. चाय की दुकानों पर. ये वाला रेप, वो वाला रेप. इतना क्रूर रेप. गैंगरेप. गैंगरेप के बाद मर्डर. ऐसा नहीं है कि अभी ही हो रहा है, लेकिन कठुआ-उन्नाव के बाद इनकी रिपोर्टिंग ज्यादा बढ़ गई है. इन सबके बीच अब ये सुनने में आया है कि एक मौलवी ने बकरी का रेप किया. ये बात बताई किसने? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट ने.