The Lallantop
Logo

पड़ताल: ‘शेर-ए-मैसूर – टीपू सुल्तान – इंडियाज फ़र्स्ट फ़्रीडम फ़ाइटर’ में शाहरुख़ टीपू सुल्तान बने हैं?

वायरल हो रहे पोस्टर के ऊपर फ़िल्म का बहिष्कार करने की बात लिखी जा रही है.

सोशल मीडिया पर शाहरुख़ ख़ान को टीपू सुल्तान के रोल में दिखाने वाला एक पोस्टर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस फ़िल्म का नाम ‘शेर-ए-मैसूर – टीपू सुल्तान – इंडियाज फ़र्स्ट फ़्रीडम फ़ाइटर’ रखा गया है. साथ ही, वायरल पोस्ट में इस फ़िल्म का बहिष्कार करने के लिए कहा जा रहा है. ‘दी लल्लनटॉप’ ने इस दावे की विस्तार से पड़ताल की. नतीजा क्या निकला, इस वीडियो में देखिए.