भारतीय रेलवे (Railways) देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाली संस्था मानी जाती है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत से युवा रेलवे की एक अदद नौकरी पाने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटे रहते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) रेलवे की नौकरियों की भर्ती से जुड़े कामकाज को देखने वाली संस्था है. इससे जुड़ा एक दावा वायरल है.
रेलवे ने लोको पायलट, टेक्निशियन की 29000 भर्तियां निकालीं? अभ्यर्थी सच जरूर जानें
दावा है कि असिस्टेंट लोको पायलट की करीब 18 हज़ार और टेक्निशियन के विभिन्न पदों के लिए लगभग 11 हज़ार वैकेंसी आई है.

दावा ये कि RRB ने रेलवे के कई पदों के लिए नौकरी का आवेदन निकाला है. कहा जा रहा है कि असिस्टेंट लोको पायलट की करीब 18 हज़ार और टेक्निशियन के विभिन्न पदों के लिए लगभग 11 हज़ार वैकेंसी आई हैं. पोस्ट में लिखा है- फॉर्म भरने की शुरुआत 13 अक्टूबर से होगी और 15 नवंबर तक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर RRB का ये कथित नोटिफिकेशन शेयर किया गया है.

वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए कई यूजर्स ने हमारे WhatsApp नंबर पर भी पोस्ट भेजे हैं.
पड़तालRRB की तरफ से विभिन्न पदों पर नौकरी के कथित नोटिफिकेशन की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वायरल पोस्ट को ध्यान से देखना शुरू किया. हमें इसमें कई खामियां नज़र आईं. मसलन, इसकी शुरुआत में ‘Corrigendum’ (लाल रेखाओं में देखें) का जिक्र है. इसका अर्थ होता है भूल-सुधार. यहां गौर करने वाली बात है कि फ्रेश वैकेंसी के नोटिफिकेशन में Corrigendum नहीं लिखा होता है. ध्यान देने वाली बात ये भी है कि वायरल नोटिफिकेशन में कोरिजेंडम गलत स्पेलिंग लिखी गई है. आमतौर पर सरकारी नोटिफिकेशन में इस तरह की स्पेलिंग की गलतियां नहीं होती हैं. वायरल पोस्ट में रोजगार समाचार (Employment News) में नोटिफिकेशन के छपने की तारीख साल भर आगे यानी 13 अक्टूबर 2024 की लिखी हुई है.

इसके अलावा हमने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन पदों की वैकेंसी को लेकर गूगल सर्च भी किए. हमें ऐसी कोई प्रामाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे इस दावे की पुष्टि होती हो. हमने RRB की वेबसाइट और उसके आधिकारिक ‘X’ हैंडल को भी खंगाला. लेकिन यहां भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली.
मामले की पुष्टि के लिए हमने RRB में संपर्क किया. वहां के डायरेक्टोरेट ऑफिस के सेक्शन ऑफिसर ने वायरल दावे का खंडन किया है. उन्होंने हमें बताया, “ऐसा कोई नोटिफिकेशन आरआरबी की तरफ से फिलहाल जारी नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल नोटिफिकेशन फर्जी है.”
इसके अलावा भारत सरकार के प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेकिंग यूनिट पीआईबी ने भी वायरल दावे का खंडन किया है. पीआईबी ने ट्वीट कर बताया कि वायरल दावा भ्रामक है और भारतीय रेलवे की तरफ से ऐसा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है.
नतीजाकुलमिलाकर, आरआरबी ने अस्सिटेंट लोको पायलट और टेक्निशयन पदों के लिए कोई नोटिफिकेशन नहीं निकाला है. सोशल मीडिया पर वायरल नोटिफिकेशन फर्जी है.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
वीडियो: पड़ताल: भारत से विवाद के बीच Canada में RSS बैन होने का दावा वायरल, सच ये है