The Lallantop

हमास के हाथों 'मारे' गए कपल ने ही अपनी आखिरी तस्वीर का सच बताया

सोशल मीडिया पर एक प्रेमी जोड़े की तस्वीर वायरल है. कहा जा रहा कि Hamas के हमले में दोनों की मौत हो गई है.

post-main-image
सोशल मीडिया पर वायरल कपल की तस्वीर. दाईं तस्वीर हमास लड़ाकों की है जो एक सीसीटीवी कैमरा में दिखाई दिए. (तस्वीर क्रेडिट: ट्विटर@Modified_Hindu9, तस्वीर/WSJ)
दावा:

इज़रायल की सेना और चरमपंथी संगठन हमास (Israel-Hamas Conflict) के बीच जारी जंग को करीब तीन दिन हो गए हैं. इस दौरान हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल है जिसमें एक युवक और युवती अचेत अवस्था में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करके दावा किया जा रहा है कि ये एक प्रेमी जोड़ा है जो हमास के हमले से खुद को बचाने के लिए झाड़ियों में छिपा था. लेकिन इन दोनों की हत्या कर दी गई और मरने से पहले उन्होंने अपनी आखिरी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली थी. लोग पोस्ट शेयर करके ईश्वर से इन दोनों को मोक्ष प्रदान करने की कामना तक कर रहे हैं.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर कई यूजर्स ने वायरल तस्वीर को शेयर किया है. एक यूजर ने लिखा, 

यह तस्वीर इजराइल में उस रात चल रहे संगीत समारोह में भाग लेने वाले एक प्रेमी युगल अमित और नीर द्वारा ली गई थी, जब वे हमास के आतंकवादियों से बचने के लिए झाड़ियों में छिपे हुए थे. उस पार्टी में सैकड़ों युवा इजरायलियों की हत्या कर दी गई थी... अमित और नीर ने जब जान लिया था कि जिंदा बचना नामुमकिन है तब उन्होंने मरने से पूर्व अपने प्रेम की स्मृति को मोबाइल में कैद कर दुनिया को हमास की क्रूरता और अपने प्रेम की आखिरी छवि दिखाने के लिए ये तस्वीर खींच ली थी. ईश्वर दोनों को मोक्ष प्रदान करें...”

इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने फेसबुक पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है.

वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट

पड़ताल

दी लल्लनटॉप की पड़ताल में पता चला है कि प्रेमी जोड़े को लेकर किया गया दावा भ्रामक है. दोनों लोग जीवित हैं.

सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया. हमें New South Wales के एक Jewish NGO के फेसबुक पेज पर यह तस्वीर मिली. इसमें बताया गया है कि यह तस्वीर इज़रायल में हुए संगीत समारोह के दौरान अमित और नीर नाम के प्रेमी जोड़े ने क्लिक की थी. पोस्ट में बताया गया है कि दोनों जीवित हैं.

NSW Jewish Board of Deputies की पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

इससे मदद लेते हुए हमने कुछ कीवर्ड गूगल पर सर्च किए. हमें ‘UNILAD’ की वेबसाइट पर 10 अक्टूबर को छपी एक रिपोर्ट मिली. इसमें भी बताया गया है कि तस्वीर में नज़र आ रहे दोनों प्रेमी जोड़े जीवित हैं. युवती का नाम अमित बार है और उनके प्रेमी नीर हैं. इन दोनों के साथ उनका दोस्त जीव भी था जो उनसे बिछ़ड़ गया. अमित ने 9 अक्टूबर को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर भी शेयर की है. रिपोर्ट में मौजूद वायरल तस्वीर का क्रेडिट अमित की इंस्टाग्राम आईडी को दिया गया है. इसी आईडी को हमने इंस्टाग्राम पर सर्च किया. यहां हमें अमित बार की पोस्ट मिली.

इसमें उन्होंने काफी विस्तार से हिब्रू भाषा में एक मार्मिक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि किस तरह चारों तरफ उन्हें गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही थी. उनसे बचने के लिए वे लोग लगातार भाग रहे थे. उनके पास भागने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. उन दोनों ने झाड़ियों में छिपकर किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन इस बीच उनका एक दोस्त जीव उनसे बिछड़ गया.  

Amit Bar की इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनश़़ॉट

इसके अलावा ब्रिटेन के प्रमुख अखबार ‘मिरर’ और ‘डेली मेल’ में छपी रिपोर्ट में भी इन दोनों के जीवित होने की बात लिखी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इनका मित्र जीव अभी भी लापता है.

मामले की और पुष्टि के लिए आजतक के अर्जुन डियोडिया ने अमित से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया. उन्होंने बताया कि वे दोनों जीवित हैं और अपने दोस्त जीव की सलामती की दुआ मांग रहे हैं.

नतीजा

कुलमिलाकर, हमारी पड़ताल में यह निकला कि एक प्रेमी जोड़े की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. दोनों प्रेमी युगल जीवित हैं और अपने दोस्त जीव के सकुशल घर आने की दुआ कर रहे हैं.  

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.
 

वीडियो: दुनियादारी: मोसाद के चीफ़ ने नेतन्याहू को चेतावनी दी, क्या इज़रायल में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा?