दावे
के कैप्शन में लिखा है - (आर्काइव
)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बड़े भाई महेंद्र सिंह बिष्ट पौड़ी गढ़वाल के नीलकंठ क्षेत्र में चाय की दुकान और छोटी बहन मंदिर के बाहर फूल प्रसाद बेचकर जीवन यापन कर रहे हैं।कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी ऐसे ही दावे
शेयर किए. (आर्काइव
)
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने दावे से जुड़े कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमें आज तक
की वेबसाइट पर 19 मार्च 2017 को पोस्ट किया गया एक आर्टिकल मिला. (आर्काइव
)

आज तक की वेबसाइट पर मिले आर्टिकल का स्क्रीनशॉट.
इस आर्टिकल के मुताबिक -
उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले योगी आदित्यनाथ, चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर के भाई हैं. उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार है.हमें ABP News
के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर 18 मार्च 2017 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में योगी आदित्यनाथ के परिवार के सदस्यों का इंटरव्यू मौजूद है. (
)
साथ ही हमें ABP News
की वेबसाइट पर 20 अप्रैल 2020 को पोस्ट किया गया एक आर्टिकल मिला. इस आर्टिकल में योगी आदित्यनाथ की बड़ी बहन शशि का इंटरव्यू मौजूद है. (आर्काइव
)
आर्टिकल के मुताबिक -
शशि, योगी आदित्यनाथ से उम्र में 6 साल बड़ी हैं. वे अपने पति और बच्चों के साथ पौड़ी गढ़वाल ज़िले के कुठार गांव में रहती हैं. ये यहां फूल और पूजा-पाठ की सामग्री बेचकर गुज़र बसर करती हैं. शशि वहां आने वाले यात्रियों को योगी की बहन होने की बात नहीं बताती.
पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
करें. ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
और फेसबुक लिंक
पर क्लिक करें.