The Lallantop
Logo

यश की Toxic का टीज़र आया, लोगों ने कंडोम और परफ्यूम के ऐड से कर दी तुलना

गीतू मोहनदास के डायरेक्शन में बनी 'टॉक्सिक' में यश का लुक तगड़ा है.

यश की आने वाले मूवी Toxic का टीज़र 8 जनवरी को रिलीज़ हो गया. 24 घंटे में यू-ट्यूब पर इसे 40 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. यू-ट्यूब की ट्रेडिंग लिस्ट में ये एक नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर भी इस टीज़र को काफी गजब रिस्पॉन्स मिल रहा है. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मूवी के टीज़र से खुश नहीं हैं. उन्होंने टीज़र को कंडोम के ऐड से कंपेयर कर दिया है.