The Lallantop
Logo

थलपति विजय की आखिरी फिल्म थलपति 69, नंदामुरी बालकृष्ण की इस मूवी से इंस्पायर्ड होगी?

जिस वक्त से 'थलपति 69' अनाउंस हुई है, उसी समय से चर्चा है थी कि ये फिल्म नंदमुरी की एक अंडरपरफॉर्मिंग फिल्म से या तो इंस्पायर्ड होगी या इसका ऑफिशियल हिंदी रीमेक होगी.

Advertisement

Thalapathy Vijay की फिल्म Thalapathy 69 को लेकर इस समय बाज़ार गर्म है. विजय ने अनाउंस किया था कि H. Vinoth के डायरेक्शन में बनने वाली इस पिक्चर के बाद वो अपने पॉलिटिकल करियर पर फोकस करेंगे. यही वजह  है कि 'थलपति 69' को लेकर खूब बज़ है. थलपति भी इस फिल्म में अपना जी-जान लगा देना चाहते हैं. रिसेंटली इसकी कहानी को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. खबरें हैं कि ये फिल्म Nandamuri Balakrishna की फ्लॉप फिल्म का रीमेक होगी.'थलपति 69' के मेकर्स ने 'भगवंत केसरी' के राइट्स खरीद लिए हैं.  देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement