मैटिनी शो, लल्लनटॉप का दुपहरी में आने वाला डेली सिनेमा शो. आज के सेग्मेंट का नाम है ‘कहां गए ये लोग’. आज बात करेंगे फरीदा जलाल की. 90 के दशक की तमाम फिल्मों में हमने उन्हें मां से लेकर दादी के रोल्स में देखा है. फिल्मों के नाम गिनाने पर आएं, तो उस लिस्ट में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' से लेकर 'राजा हिंदुस्तानी', 'दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है' और 'कहो ना प्यार है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. फरीदा जलाल के फिल्मों में आने से लेकर अब उनके गायब होने तक की पूरी कहानी हम आज जानेंगे.
मैटिनी शो: फरीदा जलाल फिल्मों में लीड रोल छोड़ मां-दादी का रोल क्यों करने लगीं?
राजेश खन्ना के साथ कंपटीशन जीतकर फिल्मों में आईं फरीदा जलाल
Advertisement
Advertisement
# राजेश खन्ना के साथ कंपटीशन जीतकर फिल्मों में आईं फरीदा जलाल # हीरोइन की जगह, हीरो की बहन, मां और दादी कैसे बन गईं फरीदा जलाल? # शादी के बाद फिल्में छोड़ने वाली फरीदा जलाल को राज कपूर ने दोबारा लॉन्च कर दिया आज कल कहां हैं फरीद जलाल?
Advertisement