The Lallantop
Logo

जब सलमान खान ने पांव छूने पर मिथुन के बेटे को सेट पर हड़काया, और धमकियां भी दी

नमाशी और सलमान की अगली मुलाकात फिल्म 'राधे' के सेट पर हुई. सलमान के साथ इस फिल्म में दिशा पाटनी ने काम किया था. सेट पर जैसे नमाशी ने सलमान के पांव छूने की कोशिश की, सलमान ने उन्हें झिड़क दिया

Advertisement

Mithun Chakraborty के छोटे बेटे हैं Namashi. उन्होंने पिछले साल Bad Boy नाम की फिल्म से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. फिल्म पिट गई. मगर नमाशी इस चीज़ को दिल से नहीं लगाया. वो अपनी फिल्म में लग गए है. जिसे Mahesh Bhatt प्रोड्यूस कर रहे हैं. ख़ैर, नमाशी ने हालिया इंटरव्यू में Salman Khan से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. जब सलमान ने नमाशी को अपनी फिल्म के सेट से बाहर फिंकवा देने की बात कही थी. क्योंकि नमाशी Disha Patani के सामने सलमान के पांव छूने की कोशिश कर रहे थे. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement