The Lallantop
Logo

कोरोना वायरस: लॉकडाउन के दौरान इन मराठी फिल्मों को देख डालिए

लॉकडाउन का ग़म ग़लत करना है तो, नाम नोट कर लीजिए.

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान फिल्म रेकमंडेशन देने का चलन हुआ है. मैं चला चित्रपट बघूया सीरीज में आपको हर हफ्ते एक उम्दा मराठी फिल्म के बारे में बताता था. आज पेश है पांच कॉमेडी फिल्में की लिस्ट. ज़ाहिर है कि ये फिल्में मराठी भाषा की ही हैं. फिल्म का नाम, उसमें कौन कलाकार हैं, निर्देशन किसने किया है, और उस फिल्म को देखनी है, तो कहां देखें, इन सब के बारे में जानिए इस वीडियो में.

Advertisement

Advertisement

Advertisement