The Lallantop
Logo

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से विजय राज को क्यों निकाल दिया?

Ajay Devgn की Son Of Sardaar 2 से Vijay Raaz के निकाले जाने के पीछे दो अलग-अलग वजह बताई जा रही हैं. मेकर्स का कुछ कहना है. विजय राज कोई और ही बात बता रहे हैं.

Ajay Devgn की Son Of Sardaar का सीक्वल बनाया जा रहा है. जिसकी शूटिंग इन दिनों विदेश में हो रही है. मूवी में एक्टर Vijay Raaz एक बहुत ज़रूरी रोल करने वाले थे. मगर अब उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया है. इसके पीछे दो अलग-अलग वजह बताई गई है. मेकर्स का कुछ कहना है. विजय राज कोई और ही बात बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं- 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर कॉन्ट्रोवर्सीज़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पहले Sanjay Dutt का यूएस वीज़ा कैंसल कर दिया गया. वो शूटिंग के लिए यूएस नहीं जा सके. देखें वीडियो.