The Lallantop
Logo

'बेबी जॉन' में सलमान के कैमियो पर वरुण ने डिटेल्स शेयर कर डाली?

वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर एक यूजर के ट्वीट का रिप्लाय दिया जिसके ज़रिए उन्होंने फिल्म में सलमान का कैमियो कंफर्म कर दिया.

Advertisement

Atlee और Varun Dhawan की फिल्म Baby John का टीज़र आ चुका है. ये फिल्म 2016 में आई तमिल फिल्म Theri का रीमेक है. आने से पहले खबरें चली कि फिल्म में Salman Khan का कैमियो होगा. लोगों ने भी टीजर में सलमान को खोज निकाला था. किरदार की पीठ के शॉट से फिल्म में सलमान के होने के कयास लगाए. वरुण ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए उन्होंने फिल्म में सलमान का कैमियो कंफर्म कर दिया. वरुण धवन ने अपने फैन्स के सवालों के X पर जवाब दिए. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो. 
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement