IPL में आप देख रहे हैं कि पारी में स्ट्रैटजिक टाइम आउट के बाद कैसे दोनों टीमें नई रणनीति के साथ गेम में आगे बढ़ती हैं. चुनाव में किसी एक चरण का मतदान पूरा होना इसी स्ट्रैटजिक टाइम आउट का वक्त होता है. जिसके बाद दोनों पक्ष नई रणनीति के साथ मैदान में उतरते हैं. और पांचवें चरण के मतदान से पहले इस नई रणनीति को अमल में लाने के लिए सबसे बड़ा मैदान बना है उत्तर प्रदेश. वो सूबा, जो सबसे ज़्यादा सांसद देता है. क्या है ये नई रणनीति और कैसे उत्तर प्रदेश इस समय देश की राजनीति का एपिसेंटर बन गया है, एक बार फिर. इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे आज. नमस्कार स्वीकार कीजिए, अपन हैं कुलदीप और आप देखना शुरू कर चुके हैं दि लल्लनटॉप शो.
दी लल्लनटॉप शो: खरगे की बात सुन बगल में बैठे अखिलेश क्यों चौंके, मोदी का गेमप्लान क्या है?
कैसे बना यूपी देश की राजनीति का एपिसेंटर?
Advertisement
Advertisement
Advertisement