हालही में एक मलयालम फिल्म ‘Marco’ चर्चा में आई. Unni Mukundan की इस फिल्म की तुलना Ranbir Kapoor की Animal से होने लगी. फिल्म पिछले साल 20 दिसंबर को रिलीज हुई थी. ये मूवी 25 दिसंबर के बाद हिंदी पट्टी में भी धीरे-धीरे पॉपुलर होने लगी. 25 दिसंबर ही क्यों? थिएटर्स मालिकों ने 'मार्को' के शोज़ क्यों बढ़ा दिए? 27 दिन बाद भी 'मार्को' गज़ब कमाई कर रही है. इसकी कमाई में 470 प्रतिशत का उछाल आया है (Box Office Collections). क्या रही वजह? देखिए पूरा वीडियो.