एक्शन, डायलॉग, कॉमेडी और रोमांस वाला सिंघम वापस आ रहा है पंजाबी में
इस पंजाबी सिंघम का अजय देवगन से खास लिंक है
Advertisement
2010 में साउथ में एक फिल्म बनी ‘सिंघम’. 2011 में रोहित शेट्टी ने हिंदी में इसी नाम से इसका रीमेक किया. उसी फिल्म की success को देखते हुए अब उसे पंजाबी में रीमेक किया गया है. नाम वही है ‘सिंघम’. बस पंजाबी में लिख दिया गया है. कुछ दिन पहले आए टीज़र के बाद अब फिल्म का ट्रेलर आया है, जो ठीक-ठाक सा लग रहा है. आइए जानते हैं कि इस ट्रेलर में हमें क्या-क्या दिखाई देता है.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




