'पंचायत 2' के बाद जीतेंद्र कुमार का नया प्रोजेक्ट आ रहा है. इस फिल्म का नाम है- 'जादूगर'. 1989 में अमिताभ बच्चन ने इसी नाम की फिल्म में काम किया था. जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. ये मेहरा और बच्चन की एक साथ आठवीं और आखिरी फिल्म थी. खैर, नई जादूगर' TVF वाले यारों-दोस्तों ने मिलकर बनाई है. ये मीनू नाम के एक लड़के की कहानी है. एमपी के नीमच इलाके में रहता है. वहां का फुटबॉल कल्चर मजबूत है. मीनू खुद कॉलोनी की फुटबॉल टीम का हिस्सा है. मगर उसका इस गेम में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. वो जादूगर बनना चाहता है. कई मैजिक ट्रिक्स भी आती हैं उसे. इसी उधेड़बुन वाले दौर में उसके जीवन में एक लड़की आती है. मीनू पड़ जाते हैं प्रेम में. अपने प्रेम को पाने के लिए उन्हें इंटर-कॉलोनी फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेना पड़ेगा और अपनी टीम को जिताना होगा. बाधाएं सिर्फ दो हैं. वो लड़की मीनू से प्यार नहीं करती. और कॉलोनी टीम ने सालों से कोई मैच नहीं जीता. देखिए वीडियो.
ट्रेलर रिव्यू: जितेंद्र कुमार की 'जादूगर' के ट्रेलर में क्या पता चला?
1989 में अमिताभ बच्चन ने इसी नाम की फिल्म में काम किया था, जिसे प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement