2023 में कहा जा रहा था कि बॉलीवुड की वापसी हो चुकी है. साउथ फिल्मों का टाइम चला गया. मगर साल के आखिर में रिलीज हुई Prabhas की Salaar ने सारा गणित बिगाड़ दिया. मगर 2024 फिर से बॉलीवुड के लिए मंदा साबित हो सकता है. क्योंकि इस साल Shahrukh Khan, Salman Khan, Ranbir Kapoor जैसे सुपरस्टार्स की कोई फिल्में नहीं आनी हैं. मगर साउथ इंडिया की ढेर सारी फिल्मों का लाइन-अप रेडी है, जो टिकट खिड़की पर तूफान उठा सकती हैं. इस साल साउथ की कौन सी फिल्में आ रही हैं जो बॉलीवुड को नुकसान पहुंचा सकती हैं? जानने के लिए देखें वीडियो.
2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला, पुष्पा 2, कांतारा 2, कंगुवा समेत ये 7 फिल्में फोड़ देंगी
साल 2024 सिनेमा के लिए तूफानी साबित हो सकता है. इस साल भी कुछ ऐसी साउथ फिल्में आ रही हैं, जिनकी पहली झलक से ही दर्शकों ने उन्हें सुपरहिट का तमगा पकड़ा दिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement