The Lallantop
Logo

द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लैपिड समेत बुद्धिजीवियों को चुनौती दे डाली

दरअसल उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी करते हुए इसे अश्लील और प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया था.

Advertisement

The Kashmir Files को International Film Festival of India 2022 (IFFI) में प्रीमियर के लिए चुना गया था. 22 नवंबर को इसे दिखाया गया. 28 नवंबर को IFFI ज्यूरी के चेयरमैन और इजराइली फिल्म मेकर नदाव लैपिड ने एक बयान दिया और चारों ओर हल्ला कट गया. किसी ने उनके बयान का समर्थन किया और किसी ने विरोध. दरअसल उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' पर टिप्पणी करते हुए इसे अश्लील और प्रोपगैंडा फिल्म करार दिया था. साथ ही उसे IFFI जैसे इवेंट के लिए ठीक नहीं माना था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement