The Lallantop
Logo

थलपति विजय की नई फिल्म GOAT ने पूरा इंटरनेट हिला डाला

GOAT, Thalapathy Vijay के करियर की सेकंड लास्ट फिल्म है. इसलिए फैन्स फिल्म के हर अपडेट के लिए आतुर बैठे हैं.

Advertisement

Thalapathy Vijay के 50वें जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म Greatest of All Time (G.O.A.T) का टीज़र आया है. जिसे देख सोशल मीडिया की जनता बौरा गई है. मेकर्स ने इस टीज़र को स्पेशली विजय को डेडीकेट किया है. जिसमें उनके दोनों किरदार किसी बाइक चेज़िंग सीक्वेंस में नज़र आ रहे हैं. एक साथ स्क्रीन पर विजय के दो अवतार को देखकर जनता उत्साहित हो चुकी है. GOAT थलपति विजय के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि ये उनकी सेकंड लास्ट फिल्म है. इसके बाद विजय एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement