1974 में एक फिल्म आई थी. नाम था The Texas Chain Saw Massacre. ये कहानी थी एक सनकी आदमखोर फैमिली की. सैली नाम की एक लड़की अपने चार दोस्तों के साथ घूमने जा रही थी. सुनसान इलाका था. ये ग्रुप पेट्रोल के लिए एक पंप पर रुकता है. मगर वहां पेट्रोल नहीं मिलता. पेट्रोल ढूंढने के लिए वो लोग वहां पास में बने एक घर में चले जाते हैं. इस घर में लेदरफेस नाम का एक शख्स रहता था. उसका नाम लेदरफेस इसलिए था क्योंकि वो अपने चेहरे पर इंसानों के स्किन से बना मास्क पहनता था. वो सैली के चारों दोस्तों को हथौड़ी और चेन सॉ से मार डालता है. सैली बच जाती है. मगर वो ठान लेती है कि लेदरफेस से अपने दोस्तों का बदला ज़रूर लेगी. देखिए वीडियो.
फिल्म रिव्यू: 'टेक्सस चेनसॉ मैसेकर' खून-खराबे से भरी ये फिल्म क्या फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी?
इस फिल्म को सिर्फ फैन सर्विस के लिए बनाया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement